छतरपुर

MP Flood : धसान नदी में आई बाढ़ में फंसे 59 लोग, NDRF ने मशक्कत से रेस्क्यू कर बचाया

Dhasan River NDRF Rescue Operation : बारिश के चलते धसान नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिसके बाद लोग टापू पर फंस गए। रेस्क्यू किए गए लोगों में कुछ लोग बकरी चराने गए थे, जबकि कुछ नदी पार एक मंदिर निर्माण कार्य में मजदूरी करने गए थे।

2 min read

Dhasan River NDRF Rescue Operation : मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में हालात बेकाबू हैं। छतरपुर में लगातार हो रही बरिश से अचानक बढ़े धसान नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने से करीब 59 लोग नदी के बीच टापू में फंस गए थे। मामला संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें एक्टिव हुईं, जिसके बाद फंसे हुए सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है।

बताया जा रहा कि बारिश के चलते धसान नदी का जलस्तर अचानक काफी ऊपर आ गया, जिसके बाद लोग टापू पर फंस गए। रेस्क्यू किए गए लोगों में कुछ लोग बकरी चराने गए हुए थे, जबकि कुछ लोग नदी पार एक मंदिर निर्माण कार्य में मजदूरी करने गए थे।

प्रशासन की सतर्कता से बड़ी घटना टली

मामला जिला मुख्यालय से करीब 90 कि.मी दूर बमनोरा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले कटोरा गांव का है, जहां स्थित धसान नदी का जल स्तर बढ़ने से टापू पर ग्रामीण फंस गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और प्रशासनिक अमले को दी। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन एक्टिव हुआ और टीम मौके पर पहुंची। साथ ही, एसडीआरएफ की टीम बचाव संसाधन के साथ मौके पर पहुंची।यहां पुलिस प्रशासन और राज्य आपदा बचाव टीम बचाव कार्य में जुट गई। मामले में बड़ी सूझबूझ का उदाहरण देते हुए टीम ने टापू पर फंसे सभी 59 ग्रामीणों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है।

इन सदस्यों ने किया रेस्क्यू

पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीएम प्रशांत अग्रवाल, बड़ा मलहरा एसडीओपी रोहित, बमनौरा थाना प्रभारी और उप निरीक्षक मनोज गोयल, घुवारा चौकी प्रभारी और उप निरीक्षक प्रमोद रोहित, एसडीआरएफ टीम के कमांडेंट भूपेंद्र सिंह और प्लाटून कमांडर संजय कौल बचाव सामग्री और टीम समेत मौके पर मौजूद रहे।

Updated on:
24 Jul 2024 03:35 pm
Published on:
24 Jul 2024 11:23 am
Also Read
View All

अगली खबर