छतरपुर

कमरे में मिलने आई गर्लफ्रेंड को प्रेमी ने मारी गोली, मची सनसनी

mp news: छतरपुर में प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, वारदात को अंजाम देकर प्रेमी फरार, पुलिस तलाश में जुटी...।

2 min read
Nov 29, 2024

mp news: मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। प्रेमिका प्रेमी से मिलने के लिए उसके कमरे पर पहुंची थी और वहीं पर प्रेमी ने उसकी जान ले डाली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रेमी फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

देखें वीडियो-

छतरपुर के सिविल लाइन थाना के सटई रोड पर लखेरे बिल्डिंग में किराए से रहने वाले युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवती छतरपुर की ही रहने वाली थी और प्रेमी युवक से मिलने के लिए दोपहर के वक्त उसके कमरे पर पहुंची थी। दोनों कमरे में थे तभी अचानक गोलियों की आवाज आने से सनसनी फैल गई। मृतक लड़की का नाम भावना सिंह बताया जा रहा है। गोलियां चलने की आवाज सुनने से लोग सकते में आ गए और कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। आरोपी युवक का नाम सचिन यादव बताया जा रहा है कि जो कि छतरपुर जिले के ही हरपालपुर थाना इलाके का रहने वाला है।


घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एसपी अगम जैन भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने बताया कि गोली मारकर युवती की हत्या की गई है। एफएसएल टीम से मौके का निरीक्षण कराया जा रहा है और वारदात को अंजाम देकर भागे युवक की भी तलाश में पुलिस जुटी हुई है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Updated on:
29 Nov 2024 05:04 pm
Published on:
29 Nov 2024 05:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर