MP News: 'मेरा पति सेक्स रैकेट चलाता है और वो मुझे भी इस दलदल में घसीटना चाहता है…।' चौंकाने वाली ये बात एक महिला ने छतरपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिए अपने पत्र में कहा है।
MP News: 'मेरा पति सेक्स रैकेट चलाता है और वो मुझे भी इस दलदल में घसीटना चाहता है…।' चौंकाने वाली ये बात एक महिला ने छतरपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिए अपने पत्र में कहा है। अपनी मासूम बेटी के साथ एसपी कार्यालय पहुंची महिला ने अपने पति के सेक्स रैकेट का खुलासा किया और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
ये पूरा मामला छतरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय का है, जहां रानी रैकवार नामक महिला ने अपने पति के सेक्स रैकेट गैंग का खुलासा किया है। पुलिस को सौंपे अपने पत्र में रानी रैकवार ने बताया कि, साल 2022 में उसकी शादी राजनगर थाना क्षेत्र के खजवा निवासी अजय रैकवार से हुई थी। शादी के बाद उसे अजय के जम्मू में सेक्स रैकेट(sex racket) के अवैध काम का पता चला। रानी का आरोप है कि अजय उसे भी इस दलदल में घसीटना चाहता था। इसका विरोध करने पर अजय ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
पीड़िता ने पत्र में बताया कि, अपने अवैध कामों के अलावा अजय ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी की बात भी छुपाई। पति की दूसरी शादी की फोटो इंस्टाग्राम पर देखने के बाद वह एसपी कार्यालय शिकायत करने पहुंची है। महिला ने पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।