Former Congress MP Nakul Nath एमपी के दोनों प्रमुख दलों- बीजेपी और कांग्रेस के नेता कुंभ का राजनैतिक लाभ लेने की कवायद में अभी तक जुटे हैं।
प्रयागराज में महाकुंभ का भले ही समापन हो गया लेकिन इसकी चर्चा नहीं थम रही। एमपी के दोनों प्रमुख दलों- बीजेपी और कांग्रेस के नेता कुंभ का राजनैतिक लाभ लेने की कवायद में अभी तक जुटे हैं। खासतौर पर कांग्रेसियों ने महाकुंभ को अपनी हिंदुत्व विरोधी छवि हटाने के सबसे अच्छे मौके के रूप में देखा। प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता प्रयागराज पहुंचे और संगम में स्नान किया। गंगा में डुबकी लगाने की तस्वीरें भी खूब छपवाईं। महाकुंभ के समापन के बाद भी राजनेता रुके नहीं हैं। प्रदेशभर में अब घर-घर गंगाजल बंटवाया जा रहा है। छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ भी इस काम में जुटे हैं। वे तो पूरी तरह भगवा रंग में रंगे नजर आने लगे हैं।
इस दौरान अपने निवास शिकारपुर में पूर्व सांसद नकुलनाथ ने विधि विधान से गंगा जल का पूजन अर्चन किया और दोनों जिलों के लिए सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। शनिवार को हुए इस पूजन पाठ के बताया गया कि यह पवित्र गंगा जल छिंदवाड़ा एवं पांढुर्ना जिले के 10 मंदिरों में अर्पित किया जाएगा।
नकुलनाथ ने विगत दिनों महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर छिंदवाड़ा व पांढुर्ना जिले के लिए सर्वकल्याण की कामना की थी। त्रिवेणी संगम में स्नान, ध्यान व मां गंगा की आराधना कर वे पवित्र गंगा जल लेकर छिंदवाड़ा लौटे थे। इसी गंगाजल की अब विधि विधान के साथ पूजा की गई।
भगवा रंग में रंगे - नकुलनाथ पूरी तरह भगवा रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। गंगा जल पूजन के उपरांत नकुलनाथ ने बताया कि छिंदवाड़ा व पांढुर्ना जिले की उन्नति व विकास की मनोकामना के साथ गंगा मैया में स्नान किया था। इसके पूर्व भी कई बार हरिद्धार-ऋषिकेश पहुंचकर पूजा अर्चना व गंगा मैया में डुबकी लगा चुका हूं, बीते सप्ताह महाकुंभ प्रयागराज पहुंचकर स्नान करना अद्भुत अनुभव था।
नकुलनाथ ने बताया कि पवित्र गंगा जल छिंदवाड़ा एवं पांढुर्ना जिले के 10 मंदिरों में अर्पित किया जाएगा। छिंदवाड़ा के पातालेश्वर धाम, परासिया के शिव मंदिर, जुन्नारदेव के पहली पायरी शिव मंदिर, मोहगांव (सौंसर) के अर्धनारीश्वर शिव मंदिर, रातामाटी (हर्रई) शिव मंदिर कोटरा, अमरवाड़ा के गरमेटा शिव धाम, पांढुर्ना के शिव मंदिर, बिछुआ के शंकर वन शिव मंदिर, चांद के गोदड़देव शिव मंदिर एवं सिद्ध सिमरिया धाम में शिव लिंग पर गंगा जल अर्पित किया जाएगा।