mp news: पटवारी ने किसान से बंटवारा और पावती बनाने के नाम पर 40 हजार रूपये रिश्वत मांगी थी।
mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का है जहां एक पटवारी को किसान से 40 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है।
बुधवार को छिंदवाड़ा जिले की चांद तहसील में उस समय हड़कंप मच गया जब लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने दबिश देकर पटवारी को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। चांद तहसील के ढीमरमेटा हल्का में पदस्थ पटवारी हीरालाल चौरे ने भूमि का बंटवारा तथा पावती बनाने के लिए निर्दोष पिता पूनाराम सरेयाम निवासी ढीमरमेटा चांद से यह रिश्वत की राशि ली थी। रिश्वतखोर पटवारी हीरालाल चौरे रिश्वत न देने के कारण बीते दो साल से किसान निर्दोष सरेयाम को तहसील के चक्कर लगवा रहा था।
पटवारी हीरालाल चौरे के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत किसान निर्दोष चौरे ने जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय में की थी। लोकायुक्त टीम ने किसान की शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के 40 हजार रूपये लेकर किसान को पटवारी हीरालाल चौरे के पास भेजा। रिश्वत देने क लिए पटवारी ने किसान को चांद तहसील बुलाया था और जैसे ही उसने वहां रिश्वत ली तो सादे कपड़ों में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।