चित्तौड़गढ़

राजस्थान में ED की बड़ी कार्रवाई: हिस्ट्रीशीटर की दुबई में 40 लग्जरी कार किराए पर, छापेमारी में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाने के हिस्ट्रीशीटर बालमुकंद ईनाणी और उसके सहयोगियों के घरों पर छापे मारे। इस छापेमारी में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

less than 1 minute read
फोटो: पत्रिका

Money Laundering Case: चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाने के हिस्ट्रीशीटर बालमुकंद ईनाणी और उसके मौसेरे भाई और परिचित महिला के विभिन्न ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमों ने मंगलवार को एक साथ छापे मारे। इन ठिकानों पर सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए थे।

सूत्रों के अनुसार इन तीनों ने 'जोगणिया मोबाइल ऐप' के माध्यम से विदेशों में रहने वाले युवाओं को फंसा लिया और करोड़ों रुपए फर्जी खातों से दुबई ट्रांसफर किए। इस पूरे मामले में बड़ी मात्रा में मनी लॉन्ड्रिंग की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ें

Royal Family Treasure : जयपुर के पूर्व राजघराने के खजाने के बारे में बड़ा खुलासा, RTI से खुला यह राज

गौरतलब है कि 'पत्रिका' अखबार में इस खबर के प्रकाशित होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मामले में पूरी रिपोर्ट मांगी थी। जानकारी के मुताबिक, बालमुकंद ईनाणी ने दुबई में 40 लग्जरी कार किराए पर लगा रखी हैं।

सभी ठिकानों पर चल रही जांच

प्रवर्तन निदेशालय की अलग-अलग टीमों ने बालमुकंद के कपासन स्थित आवास और होटल, उसके मौसेरे भाई मोनू न्याती के साचा गांव स्थित आवास, और परिचित महिला कामाक्षी चौबीसा के उदयपुर के आशीर्वाद नगर स्थित आवास पर एक साथ छापे मारे।

ये भी पढ़ें

Jodhpur: धक्का देकर कहा था… ‘तेरा खोपड़ा खराब है, तू सिखाएगा वर्दी पहनना’, SHO और कांस्टेबल दोनों पर गिरी गाज

Updated on:
03 Dec 2025 10:32 am
Published on:
03 Dec 2025 10:31 am
Also Read
View All

अगली खबर