चित्तौड़गढ़

Ramjal Setu Link Project : चम्बल और ब्राह्मणी नदी के बाढ़ के पानी से भरेगा बीसलपुर बांध

Rajasthan News : रामजल सेतु लिंक परियोजना के तहत चम्बल और सहायक नदी ब्राह्मणी के बाढ़ के पानी से टोंक के बीसलपुर बांध को भरने की कवायद शुरू हो गई है।

2 min read

Rajasthan News : रामजल सेतु लिंक परियोजना के तहत चम्बल और सहायक नदी ब्राह्मणी के बाढ़ के पानी से टोंक के बीसलपुर बांध को भरने की कवायद शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को रावतभाटा में चम्बल पर बने राणा प्रतापसागर के सेडल बांध से प्रस्तावित कैरियर चैनल की जगह का अवलोकन किया। उन्होंने योजना का प्रजेंटेशन देखा और अधिकारियों से योजना पर जल्द अमल करने के निर्देश दिए।

126.3 किलोमीटर बनेगा लम्बा चैनल

करीब 8 हजार 300 करोड़ की इस परियोजना के तहत राणा प्रताप सागर के सेडल डेम से जहाजपुर तहसील के रजवास गांव तक 126.3 किलोमीटर लम्बा चैनल बनाया जाएगा। यहां पानी को बनास नदी में डाला जाएगा। चम्बल नदी और ब्रह्माणी नदी के बाढ़ सुरक्षा प्रबंधन के साथ बरसाती पानी के कुछ हिस्से को बीसलपुर तक पहुंचाने लिए परियोजना बनाई गई है।

भीलवाड़ा को भेजेंगे पीने का पानी

परियोजना के तहत रावतभाटा के पास श्रीपुरा में ब्राह्मणी नदी पर बांध बनेगा। इसकी कुल लम्बाई 3200 मीटर है। बांध बनने के बाद भीलवाड़ा को पानी भेजा जाएगा।

18 किलोमीटर लंबी टनल बनेगी

पानी पहुंचाने के लिए मुकुंदरा टाइगर रिजर्व अभयारण्य में 13 किलोमीटर लम्बी तथा दो स्थानों पर ढाई और दो किलोमीटर लम्बी सुरंग बनाई जाएगी।

मंदिरों ने भारतीय परंपराओं और मूल्यों को किया संरक्षित

चित्तौड़गढ़। सीएम भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मातृकुंडिया में पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कहा कि मंदिरों ने भारतीय परंपराओं, संस्कृति और मूल्यों को संरक्षित किया है। जाट समाज की ओर से आयोजित समारोह मेें उन्होंने कहा कि मंदिर आस्था के प्रतीक होने के साथ ही हमारी सामाजिक एवं सांस्कृतिक चेतना के भी प्रमुख केंद्र हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ‘विकास भी और विरासत भी’ की अवधारणा के साथ देश में विकास के साथ विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, सहकारिता राज्यमंत्री गौतम दक, सांसद सीपी जोशी आदि मौजूद रहे।

Published on:
11 Feb 2025 12:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर