चूरू

Churu Accident : पति-पत्नी की एक साथ निकली अर्थी तो रो पड़े ग्रामीण, बिलखता रहा बेटा, कार ने कुचला था

चूरू जिले के सांखू फोर्ट रोड पर हुए दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार को दोनों की अर्थी एक साथ उठी तो परिजन और ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं।

less than 1 minute read
Nov 02, 2025
मृतक पति-पत्नी। फाइल फोटो- पत्रिका

चूरू। सांखू फोर्ट सड़क हादसे में शनिवार को पति-पत्नी की मौत हुई तो गांव सहम उठा। रविवार को जब सुरेश कुमार और उनकी पत्नी निर्मला देवी को घर से अंतिम विदाई दी गई तो पुत्र और परिजन बिलख उठे। वहीं, अंतिम यात्रा में शामिल लोग भी भावुक हो गए।

ये भी पढ़ें

Panther Attack: उदयपुर में पैंथर की दहशत, बुजुर्ग ने दिखाई हिम्मत, कमरे में किया बंद, टीम ने 4 घंटे बाद पकड़ा

सुबह हुआ था हादसा

इससे पहले हमीरवास पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे। हमीरवास थानाधिकारी जयकुमार भादू के अनुसार, दंपती के पुत्र अभिषेक ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि वे परिवार सहित मुंबई में रहकर कारोबार करते हैं।

चार महीने पहले उनके पिता सुरेश कुमार जांगिड़ और मां निर्मला देवी गांव में ईंट-भट्ठा कारोबार के संबंध में आए थे। माता-पिता सुबह घूमने के लिए जाते थे। शनिवार सुबह हर रोज की तरह छह बजे माता-पिता और साथ में परिवार के तेजपाल व मोहरसिंह सांखू से मलसीसर सड़क पर घूमने गए थे।

गाड़ी ने मारी थी टक्कर

इस दौरान भालचंद मेघवाल के घर के सामने पहुंचे तो पीछे से एक गाड़ी ने माता-पिता को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी समय पीछे-पीछे चल रहे मोहरसिंह व तेजपाल ने उन्हें संभाला और स्थानीय अस्पताल में लेकर पहुंचे। पुत्र ने बताया कि मां को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं पिता ने सीकर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह वीडियो भी देखें

दंपती की एक साथ उठी अर्थी

सड़क हादसे में पति और पत्नी की मौत के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया। रविवार को दोनों की जब एक साथ अर्थी उठी तो पुत्र बिलख उठा। परिजन खुद को संभाल नहीं पा रहे थे। गांव के लोग भी रो पड़े। कस्बे में गमगीन माहौल में दंपती का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में कस्बे सहित आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें

Car Fire: जोधपुर में चलती SUV बन गई आग का गोला, इलाके में मच गया हड़कंप, VIDEO वायरल

Also Read
View All

अगली खबर