क्रिकेट

पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने के अपमान का अब ACC लेगी बदला! टीम इंडिया को मिल सकती है ये सजा

No shake hands Controversy Update: ICC की ओर से पाकिस्‍तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होते देख ACC भारतीय टीम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है। ये बड़ा दावा क्रिकेट पाकिस्‍तान की एक रिपोर्ट में किया गया है।

2 min read
Sep 16, 2025
पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम। (फोटो सोर्स: IANS)

No shake hands Controversy Update: एशिया कप 2025 में दुबई में पाकिस्तान पर भारत की सात विकेट से जीत को क्रिकेट के दबदबे के लिए याद किया जाना चाहिए था, लेकिन इससे ज्‍यादा चर्चा पाकिस्‍तानी पाकिस्‍तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का मुद्दा गरमाया हुआ है। इस संबंध में पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से मैच रेफरी के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध भी किया, लेकिन माना जा रहा है कि आईसीसी कोई एक्‍शन नहीं लेगा, क्‍योंकि मैच के पहले या बाद में हाथ मिलाने का कोई नियम ही नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है।

ये भी पढ़ें

Asia Cup 2025: T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हांगकांग ने बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, भारत-ऑस्ट्रेलिया भी कर चुके हैं ऐसा

अपमान बताते हुए PCB ने शिकायत दर्ज कराई

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ी विपक्षी टीम का अभिवादन किए बिना सीधे मैदान से बाहर चले गए। सूर्यकुमार ने इस बड़ी जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया, जबकि पाकिस्तानी खेमे ने इसे अपमान के रूप में देखा। कोच माइक हेसन ने खुलासा किया कि उनके खिलाड़ियों को मैदान पर इंतज़ार करना पड़ा, जबकि कप्तान सलमान अली आगा ने विरोध में प्रजेंटेशन भी नहीं दिया।

आईसीसी ने पीसीबी की याचिका खारिज की!

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मैच के अगले दिन आईसीसी में एक आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें भारतीयों पर अनादर का आरोप लगाया गया और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए। पीसीबी के अनुसार, पाइक्रॉफ्ट ने भारतीय टीम को हाथ मिलाने से मना किया था, जो उनके खिलाड़ियों के साथ अन्याय था। पीसीबी शिकायत एक कदम आगे बढ़कर पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट के बाकी मैचों से हटाने की मांग कर रही है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि आईसीसी ने पीसीबी की याचिका खारिज कर दी है।

एसीसी भारतीय टीम को दे सकती है ये सजा

क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईसीसी और एसीसी दोनों इस मामले पर कड़ी नजर रख रहे हैं। एसीसी भारतीय टीम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार कर रही है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जुर्माने या चेतावनी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि, आईसीसी के तहत ऐसा कोई लिखित नियम नहीं है कि मैच के बाद किसी टीम को हाथ मिलाना ज़रूरी है।

Also Read
View All

अगली खबर