क्रिकेट

Asia Cup 2025 के अफगानिस्तान की टीम का ऐलान, राशिद खान की अगुवाई वाले स्क्वॉड में स्पिनर्स की भरमार

Afghanistan Squad Announce for Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने 17 सदस्यीय स्‍क्‍वॉड का का ऐलान किया है। राशिद खान की अगुवाई वाली इस टीम में यूएई के स्पिन ट्रैक को देखते हुए स्पिनरों की भरमार है।

2 min read
Aug 24, 2025
अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो सोर्स: IANS)

Afghanistan Squad Announce for Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) की ओर से भी टीम का ऐलान कर दिया गया है। एसीबी ने 17 सदस्यीय टीम घोषित की है। वहीं, तीन प्‍लेयर्स को रिजर्व में रखा है। एशिया कप 2025 में अफगानी टीम की कमान दिग्गज ऑलराउंडर राशिद खान को सौंपी गई है। इस टीम की सबसे खास बात ये है कि यूएई के स्पिन ट्रैक को देखते हुए इसमें स्पिनरों की भरमार है। इसके साथ ही अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी हैं तो कई युवा प्‍लेयर्स को भी टीम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें

एशिया कप 2025 में संजू नहीं होंगे अभिषेक शर्मा के ओपनिंग पार्टनर, खुद सैमसन ने दिए संकेत

अब तक इन टीमों की हुई घोषणा

बता दें कि टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के लिए अब तक पांच टीमों की घोषणा हो चुकी है। जबकि तीन टीमों का ऐलान होना अभी बाकी है। जिन टीमों के स्‍क्‍वॉड सामने आए हैं, उनमें भारत, पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश और हांगकांग है। माना जा रहा है कि श्रीलंका, ओमान और यूएई के स्‍क्‍वॉड भी जल्‍द घोषित हो जाएंगे।

एशिया कप 2025 का तीसरा टी20 सीजन

एशिया कप 2025 का ये 17वां सीजन है, जो 9 से 28 सितंबर तक खेला जाना है। जबकि 2016 और 2022 के बाद ये तीसरा सीजन है, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारत की मेजबानी में खेले जाने इस टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो ग्रुप्‍स में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान है, वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्‍तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग है। ग्रुप चरण के बाद दोनों ग्रुप से दो-दो टॉप टीम सुपर फोर में पहुंचेंगी। इस चरण की दो टॉप टीमों के बीच खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।

अफगानिस्तान की 17 सदस्‍यीय टीम

राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, अजमतुल्लाह उमरजई, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नायब, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, एएम गजनफर, फरीद अहमद मलिक, नूर अहमद, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक।

रिजर्व प्लेयर्स: वफीउल्लाह तारखिल, अब्दुल्ला अहमदजई और नांग्याल खरोटे।

Also Read
View All

अगली खबर