टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की और बताया कि केएल राहुल को क्यों नहीं चुना गया।
Ajit Agarkar on KL Rahul: 30 अप्रैल को आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ। इस टीम में केएल राहुल का नाम शामिल नहीं था, जिसके बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स को हैरानी हुई। 2 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मीडिया से बात की और बताया कि केएल राहुल को क्यों नहीं चुना गया।
जब अजीत अगरकर से पूछा गया कि केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में क्यों नहीं चुना गया तो टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि हम मीडिल ऑर्डर में बैटिंग करने वाले खिलाड़ी की तलाश में थे। केएल राहुल टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं, ऋषभ पंत और संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए पंत और संजू को चुना गया।
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।