India vs Pakistan: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है। इस मैच को लेकर उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान जीते। आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा, आइये आपको भी बताते हैं?
India vs Pakistan Champions Trophy 2025 5th Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की महाभिड़ंत से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि 23 फरवरी को होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले को भारत नहीं, बल्कि पाकिस्तान जीते। शायद उनका ये बयान भारतीय टीम के फैंस को तीर की तरह चुभ सकता है, लेकिन उन्होंने इसके पीछे तर्क देकर बताया है कि वह ऐसा क्यों चाहते हैं। आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा, आइये आपको भी बताते हैं?
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब अगर पाकिस्तान की टीम भारत से भी हार जाती है तो उसका टूर्नामेंट के ग्रुप चरण से ही बाहर होना सुनिश्चित है। अतुल वासन ने एएनआई से कहा कि मैं चाहता हूं कि इस मैच को भारत नहीं, बल्कि पाकिस्तान जीते, क्योंकि ये मेगा इवेंट के लिहाज से मजेदार होगा। आपने अगर पाकिस्तान को नहीं जीतने दिया तो आप क्या करेंगे? पाकिस्तान जीतेगा तो यह मुकाबला बन जाएगा। लड़ाई बराबरी की होनी चाहिए।
इस दौरान अतुल वासन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेल रही भारतीय टीम का विश्लेषण करते हुए प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाजी की गहराई पर भी प्रकाश डाला।इसके साथ ही दुबई में स्पिन अटैक के साथ जाने के लिए रणनीति का समर्थन भी किया। उन्होंने कहा कि भारत के पास बहुत सारे अच्छे बल्लेबाज हैं, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली... अक्षर पटेल के रूप में आठवें नंबर तक बल्लेबाजी है। आपने 5 स्पिनर चुने और ये टीम दुबई के लिए सर्वश्रेष्ठ है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर।
इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान, कामरान गुलाम और फहीम अशरफ।