
Australia vs England Live Streaming Details: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के एक हाईवोल्टेज मुकाबले में आज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। दोनों टीमों को इस आईसीसी इवेंट से पहले खेली गई सीरीजों में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन यहा दोनों दिग्गज टीमें जीत के साथ आगाज करने के लिए पूरी ताकत लगाने के लिए तैयार होंगी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां चोटों से परेशान हैं तो इंग्लैंड पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी और उसने एक दिन पहले ही अपने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास उन खिलाड़ियों के खिलाफ रणनीति बनाने का समय मिल गया होगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया इसका फायदा उठा आएगी या नहीं ये देखने वाली बात है। चलिए जानते हैं इस मुकाबले में को भारत में कब कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला आज यानी 22 फरवरी 2025 को दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का यह पहला मुकाबला होगा, जो इस वेन्यू पर खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग अलग चैनल्स सीधा प्रसारित किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जाने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो हॉटस्टार (Jiohotstar) ऐप पर देख सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों को जियो हॉटस्टार स्ट्रीमिंग कर रहा है।
मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेट कीपर), आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी।
फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, साकिब महमूद, टॉम बैंटन और गस एटकिंसन।
Published on:
22 Feb 2025 07:15 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
