क्रिकेट

Aus W vs Ban W Match Highlights: एलिसा हिली और फोएबे लिचफिल्ड ने मार-मारकर निकाला बांग्लादेशी गेंदबाजों का दम, 10 विकेट से जीती ऑस्ट्रेलिया

Australia W vs Bangladesh W Match Highlights: महिला विश्‍व कप 2025 में गुरुवार को ऑस्‍ट्रेलिया ने बांग्‍लादेश को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। वहीं, इस हार के साथ ही बांग्‍लादेश का बाहर होना लगभग तय हो गया है।

2 min read
Oct 17, 2025
Aus W vs Ban W Match Highlights: बांग्‍लादेश को हराने की खुशी मनाती एलिसा हिली और फोएबे लिचफिल्ड। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/ICC)

Australia W vs Bangladesh W Match Highlights: महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के 17वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार 16 अक्‍टूबर को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में एकतरफा जीत हासिल की है। बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य दिया था। सलामी बल्लेबाजों एलिसा हिली और फोएबे लिचफिल्ड की जोड़ी ने 24.5 ओवर में 202 रन की साझेदारी कर टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी। एलिसा हिली ने 77 गेंद पर 20 चौकों की मदद से नाबाद 113 रन बनाए। लिचफिल्ड ने 72 गेंद पर 1 छक्के और 12 चौकों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली। हिली और लिचफिल्ड के सामने बांग्लादेश के गेंदबाज असहाय नजर आए।

ये भी पढ़ें

ICC Womens World Cup 2025 Points Table: ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ इंग्‍लैंड बना टेबल टॉपर, जानें भारत समेत सभी टीमों का हाल

ऑस्ट्रेलिया ने किया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई

बांग्‍लादेश पर जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है। ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों में 4 जीत और रद्द मैच से 1 अंक लेकर 9 अंक हासिल किए हैं। बांग्लादेश की 5 मैचों में यह चौथी हार थी। हार के साथ ही बांग्लादेश के सेमीफाइनल खेलने की संभावना लगभग खत्म हो गई है।

सोभना ने जड़ा अर्धशतक

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने जुझारूपन दिखाया। सोभना मोस्टारी बांग्लादेश की तरफ से शीर्ष स्कोरर रहीं। इस बल्लेबाज ने 80 गेंद पर 9 चौकों की मदद से 66 रन की पारी खेली। वह नाबाद रहीं। मोस्टारी ने अपनी टीम के लिए एंकर का रोल निभाया और यह सुनिश्चित किया कि टीम पूरे 50 ओवर खेले। उन्हें सलामी बल्लेबाज रूबीया हैदर का अच्छा साथ मिला।

हैदर अर्धशतक से चूकीं

हैदर ने 59 गेंद पर 8 चौकों की मदद से 44 रन की पारी खेली। शर्मिन अख्तर ने 19 और कप्तान निगार सुल्ताना ने 12 रन बनाए। बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 198 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग और जॉर्जिया वॉरहम ने 2-2 विकेट लिए। मेगन स्कट ने 1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें

इंग्लैंड को हराने वाला दिन था… जीत से चूकने पर छलका पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना का दर्द

Also Read
View All
हार्दिक पंड्या की गर्लफ्रेंड की बनाई गई वीडियो, सोशल मीडिया पर हुई वायरल, क्रिकेटर ने लगाई जमकर लताड़

IND vs SA: भारतीय और अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ कटक में हुआ था बड़ा हादसा, बैन होने वाला था स्टेडियम, पूरी दुनिया में शर्मसार हुआ था भारत

एक विकेट और… जसप्रीत बुमराह बना देंगे बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट के इतिहास में कोई भारतीय नहीं कर पाया ये कारनामा

स्मृति और पलाश की शादी टूटने के बाद, जेमिमा रोड्रिग्स के पोस्ट ने मचाया बवाल, पलाश को किया टारगेट

IPL 2026 Auction: 1005 खिलाड़ियों का ऑक्शन से कटा पत्ता, केवल 350 क्रिकेटर्स पर लगेगी बोली, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल, देखें पूरी लिस्ट

अगली खबर