क्रिकेट

IND vs PAK: भारत को लगा बड़ा झटका, मोहम्मद शमी चोट की वजह से हुए मैदान से बाहर

Mohammed Shami Injury Update: पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में मोहम्मद शमी सिर्फ 3 ओवर फेंकने के बाद ड्रेसिंग रूम लौट गए हैं।

2 min read
Feb 23, 2025

Mohammed Shami Injured: टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मुकाबले में सिर्फ 3 ओवर फेंकने के बाद ही मैदान छोड़ कर चले गए। शमी जब अपना तीसरा ओवर डाल रहे थे तब चौथी गेंद के दौरान उन्होंने पैर में खिंचाव महसूस किया। पाकिस्तान की पारी के पांचवें ओवर में शमी थोड़ा खतरनाक नजर आ रहे थे। उनके सामने बल्लेबाजों को थोड़ा नर्वस होते भी देखा गया। हालांकि जैसे ही वह गति पकड़ रहे थे, उनके घुटने में दर्द होने लगा। फिजियो मैदान पर आए और जांच कर के चले गए और ओवर पूरा करने के बाद शमी भी मैदान पर बाहर चले गए। अब उनकी जगह फिलहाल फील्डिंग करने के लिए वाशिंगटन सुंदर आएं हैं।

पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद कहा कि विकेट अच्छी नजर आ रही है और उनकी टीम यहां अच्छा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगी। रिज़वान ने कहा कि उनके खिलाड़ी दुबई की परिस्थिति को अच्छी तरह से समझते हैं। पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव है, फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक खेलेंगे।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टॉस से अधिक फर्क नहीं पड़ता, हालांकि उन्होंने कहा कि पिच धीमी रहने वाली है। रोहित ने कहा कि पिछले मैच की तुलना में पिच अधिक नजर नहीं आ रही है। रोहित ने कहा कि पिछला मैच उनकी टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला था लेकिन जिस तरह से खिलाड़ियों ने एक टीम के तौर पर वापसी की वो प्रशंसनीय है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक़, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा , तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ और अबरार अहमद।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।

Also Read
View All

अगली खबर