क्रिकेट

हार्दिक पंड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी में बनाई गेंदबाजों की रेल, सिर्फ इतनी गेंदों पर जड़ डाला अपना पहला लिस्ट-ए शतक

Hardik Pandya smash maiden list-A Century: हार्दिक पंड्या ने शनिवार को राजकोट विदर्भ के खिलाफ सिर्फ 68 गेंदों पर शतक जड़ा है। ये लिस्‍ट ए क्रिकेट में उनका पहला शतक है। इतना ही नहीं उन्‍होंने एक ओवर 34 रन भी बनाए हैं।

less than 1 minute read
Jan 03, 2026
विजय हजारे ट्रॉफी में बल्‍लेबाजी करते हार्दिक पंड्या। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/sportstar)

हार्दिक पंड्या ने शनिवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में बड़ौदा और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी मैच के दौरान अपना पहला लिस्ट ए शतक लगाया। पांड्या ने छह चौकों और आठ छक्कों की मदद से सिर्फ 68 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया है। भारत के स्‍टार ऑलराउंडर जब बल्लेबाजी करने आए तब बड़ौदा 20वें ओवर में 71 रन पर पांच विकेट गंवा चुका था। नंबर सात पर बल्लेबाजी करने आए पंड्या ने समय लिया और 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, उन्होंने जल्द ही अपनी गति बदली और तिहरे अंक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 24 गेंदें लीं।

ये भी पढ़ें

VHT 2025-26 में अर्शदीप सिंह ने जयपुर मचाया कोहराम, विपक्षी टीम को महज 75 रन पर समेट सिर्फ 6 ओवर में जीता मैच

एक ओवर में बना डाले 34 रन

इस मैच में हार्दिक पंड्या ने 39वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ रेखड़े के एक ओवर में 34 रन बनाए। यह विजय हजारे ट्रॉफी में तीसरा सबसे महंगा ओवर है, जिसमें पांच छक्के और एक चौका शामिल था। आखिरकार वह 92 गेंदों में 133 रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें उन्होंने 11 छक्के और आठ चौके लगाए।

VHT के मौजूदा सीजन में पंड्या का पहला मैच

यह इस सीजन में 50 ओवर के टूर्नामेंट में बड़ौदा के लिए पंड्या का पहला मैच है। 32 साल के इस खिलाड़ी ने आखिरी बार यह फॉर्मेट मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। अब तक कुल मिलाकर पंड्या ने 119 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें भारत के लिए 94 वनडे, इंडिया ए के लिए आठ और बड़ौदा के लिए 17 मैच शामिल हैं। उनका पिछला बेस्ट स्कोर 2020 में कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन नॉट आउट था। पंड्या ने लिस्ट ए क्रिकेट में 2300 से ज्‍यादा रन बनाए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर