क्रिकेट

ICC Womens World Cup 2025 Points Table Update: 3 टीमों ने किया सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई तो अभी तक कोई टीम नहीं हुई ऐलिमिनेट, जानें कौन कब्जाएगा एक स्थान

ICC Womens World Cup 2025 Points Table Update: महिला विश्‍व कप में सोमवार को श्रीलंका ने बांग्‍लादेश के खिलाफ 7 रन से रोमांचक जीत की है। ये टूर्नामेंट को 21वां मैच था, जिसके बाद पॉइंट्स टेबल में अब तक तीन टीम सेमीफाइनल के लिए ऑफिशियली क्‍वालीफाई कर चुकी हैं। लेकिन, चौंकाने वाली बात है कि कोई बाहर नहीं हुआ है।

2 min read
Oct 21, 2025
आईसीसी महिला वर्ल्‍ड कप 2025 की ट्रॉफी के साथ सभी टीमों की कप्‍तान। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/cricketworldcup)

ICC Womens World Cup 2025 Points Table Update: महिला विश्‍व कप 2025 में अब बेहद रोमांचक दौर में पहुंच गया है। सोमवार 20 अक्‍टूबर को टूर्नामेंट का 21वां मुकाबला श्रीलंका और बांग्‍लादेश के बीच खेला गया। मुंबई में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने 7 विकेट के साथ मेगा इवेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड और साउथ अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर चुके हैं, लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि अभी तक काई भी टीम ऑफिशियली बाहर नहीं हुई है। अब एक स्‍थान शेष है। आइये जानते हैं कि इस स्‍थान के लिए कौन सी टीम सबसे बड़ी दावेदार है?

ये भी पढ़ें

W,W,W,W.. अथापथु के दम पर श्रीलंका ने बांग्लादेश को 7 रनों से पीटा, आखिरी ओवर में पलटा मैच

भारत की दावेदारी

भारतीय क्रिकेट टीम पॉइंट्स टेबल में अभी तक पांच मैचों के बाद चार अंक और +0.526 के नेट रन रेट के साथ चौथे पायदान पर है। अगर उसे सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो अपने शेष दोनों मैच न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश से जीतने होंगे। इस तरह वह 8 अंकों के जादुई आंकड़े के साथ आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, एक मैच जीतने पर उसे अन्‍य टीमों के मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।

न्‍यूजीलैंड के चांस

न्‍यूजीलैंड की बात करें तो पॉइंट्स टेबल में वह पांच मैचों के बाद चार अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है। हालांकि उसका नेट रन रेट -0.245 का है। ऐसे में उसे अगर आसानी से जादुई अंकों के आकड़े तक पहुंचना है तो भारत और इंग्‍लैंड दोनों को हराना होगा। एक मैच हारने की स्थिति में उसे भी अन्‍य टीमों के मैचों पर निर्भर रहना होगा।

श्रीलंका, बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान का हाल

श्रीलंका, बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान तीनों टीमें पॉइंट्स टेबल में क्रमश: 6,2,2 अंकों के साथ छठे, सातवें और आठवें पायदान पर हैं। यहां से इनका 8 के मैजिक नंबर तक पहुंचना नामुमकिन है। श्रीलंका अपना आखिरी मैच जीतकर 6 अंकों तक पहुंच सकती है, लेकिन ऐसे में उसे किसी बड़े उलटफेर उम्‍मीद करने होगी। इसी तरह पाकिस्‍तान की भी स्थिति है। जबकि बांग्‍लादेश तो टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन उसे ऑफिशियली ऐलिमिनेट नहीं किया जाना चौंकाने वाला है।

ICC Womens World Cup 2025 Points Table

टीममैचजीतेहारेटाईबेनतीजाअंकनेट रन रेट
ऑस्‍ट्रेलिया (Q)540019+1.818
इंग्‍लैंड (Q)540019+1.490
साउथ अफ्रीका (Q)541008-0.440
भारत523004+0.526
न्‍यूजीलैंड512024-0.245
श्रीलंका613024-1.035
बांग्‍लादेश615002-0.578
पाकिस्‍तान503022-1.887

ये भी पढ़ें

यह दिल तोड़ने वाला पल… भारतीय कप्तान हरमप्रीत कौर के चेहरे पर साफ नजर आया विश्व कप से बाहर होने का डर

Also Read
View All

अगली खबर