6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह दिल तोड़ने वाला पल… भारतीय कप्तान हरमप्रीत कौर के चेहरे पर साफ नजर आया विश्व कप से बाहर होने का डर

India W vs England W: इंग्लैंड के खिलाफ हार को भारतीय कप्तान हरमप्रीत कौर ने दिल तोड़ने वाला पल बताया। महिला विश्‍व कप में ये भारत की लगातार तीसरी हार है, जिसके चलते उसके लिए सेमीफाइनल की राह भी बेहद मुश्किल हो गई है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Oct 20, 2025

India W vs England W

भारतीय महिला टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर। (फोटो सोर्स: IANS)

India W vs England W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ महिला क्रिकेट विश्व कप के बेहद अहम मुकाबले में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा है। टूर्नामेंट में ये भारत की लगातार तीसरी हार है। इस हार के साथ ही अब भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह भी अब मुश्किल हो गई है। जबकि इंग्‍लैंड की टीम सेमीफाइनल पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। एक समय जीत की ओर अग्रसर भारतीय टीम की हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर बेहद निराश नजर आईं। उन्होंने स्मृति मंधाना के विकेट को हार के प्रमुख कारणों में से एक माना।

'हमारे लिए यह दिल तोड़ने वाला पल'

मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि स्मृति का विकेट हमारे लिए टर्निंग पॉइंट था। पता नहीं कैसे चीजें उलट गईं। इंग्लैंड को जीत का श्रेय जाता है। उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी। इतनी मेहनत के बाद हार मिलना बुरा एहसास है। आखिरी 5-6 ओवर योजना के मुताबिक नहीं गए। हमारे लिए यह दिल तोड़ने वाला पल है।

'दुर्भाग्य से हम मैच फिनिश नहीं कर पाए'

कौर ने कहा कि हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, हार नहीं मान रहे, लेकिन हमें लाइन पार करनी होगी। पिछले तीन मैचों में हमने अच्छा क्रिकेट दिखाया है। अगला मैच बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा काम किया। जब नेट और हिदर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वे वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। हमने बहुत सी चीजें सही कीं, लेकिन आखिरी पांच ओवर ऐसे हैं जिन पर हमें एक समूह के रूप में पुनर्विचार करने की जरूरत है। स्मृति और मैं जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब चीजें नियंत्रण में थीं। दुर्भाग्य से हम मैच फिनिश नहीं कर पाए।

नाइट बनी प्लेयर ऑफ द मैच

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 288 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए हिदर नाइट ने 91 गेंद पर 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली थी। नाइट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

महज 4 रन से हार गई भारतीय टीम

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 289 के लक्ष्य के बिल्कुल करीब पहुंच गई थी। स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की उम्मीद जगा दी थी, लेकिन दोनों मैच फिनिश करने में कामयाब नहीं रहीं। स्मृति मंधाना 94 गेंद पर 88 और हरमनप्रीत कौर 70 गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हुईं। दीप्ति शर्मा ने 57 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली।

मंधाना और कौर के आउट होने के बाद दीप्ति से उम्मीद थी, लेकिन उनका विकेट गिरने के बाद मैच भारत के हाथ से निकलता गया। आखिरी 6 ओवर में 6 विकेट हाथ में होने के बाद भी 42 रन नहीं बने। भारतीय टीम 6 विकेट के नुकसान पर 284 रन बना सकी और मैच 4 रन से हार गई।