IND vs ENG, 4th Test: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दी।
IND vs ENG, 4th Test: इंग्लैंड के साथ ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे। रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर दोनों ही 19-19 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दी। लेकिन, दोनों बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। राहुल 46 और जायसवाल 58 रन बनाकर आउट हो गए।
करुण नायर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए साई सुदर्शन के पास भी बड़ी पारी खेलने का मौका था। लेकिन, वह 61 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान शुभमन गिल 12 रन बनाकर आउट हुए।
टेस्ट मैच से पहले ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर सवाल था। पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। वह बल्लेबाजी करने आए और अच्छा खेल भी रहे थे। लेकिन, 48 गेंद पर 37 रन बनाकर खेल रहे पंत को दाहिने पैर में चोट की वजह से फील्ड से बाहर जाना पड़ा।
रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर दोनों क्रीज पर 19-19 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 29 रन की साझेदारी हुई है। दूसरे दिन जब खेल शुरू होगा, तो इन दोनों पर नजर रहेगी।
रवींद्र जडेजा इस सीरीज में बतौर बल्लेबाज शानदार रहे हैं। उन्होंने अकेले दम पर लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को लगभग जीत दिला दी थी। दूसरे दिन का खेल जब शुरू होगा तो उनसे टीम इंडिया मैनेजमेंट को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। शार्दुल भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं, वाशिंगटन सुंदर में भी बड़ी पारी खेलने की क्षमता है।
भारत का पहली पारी में स्कोर कितना होगा, ये दूसरे दिन इन तीन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने 2, लियाम डॉसन और क्रिस वोक्स ने 1-1 विकेट लिए।