क्रिकेट

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने बदल दी पूरी टीम, दल में सिर्फ 1 पुराना चेहरा

IND vs SA Womens T20I Series 2024: भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम बदल गई है। टीम में एकमात्र पुराना चेहरा शामिल है, जिसे चेन्नई टेस्ट और उससे पहले हुई वनडे सीरीज के लिए चुना गया था।

2 min read

IND vs SA Women's T20 Series 2024: भारत और साउथ अफ्रीका की महीला टीमों के बीच खेले गए एकलौते टेस्ट क्रिकेट में हरमनप्रीत कौर एंड टीम ने शानदार जीत हासिल की और 10 विकेट से मैच अपने नाम किया। इस मैच के बाद अब दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने पूरी तरह अपनी टीम बदल दी है और टीम में सिर्फ एक पुराना चेहहा शामिल है। ट्रायोन पीठ की चोट से उबरकर वापस आई हैं, जिसकी वजह से वह पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट से दूर थीं। भारत पहुंचने के बाद, उन्होंने चेन्नई में एकमात्र टेस्ट के चौथे दिन के खेल से इतर नेट सेशन किया।

टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा रहीं ऑलराउंडर डेलमी टकर और नोंडुमिसो शांगसे चेन्नई टेस्ट के बाद स्वदेश लौट जाएंगी। विकेटकीपर बल्लेबाज मीके डी रिडर, जिन्होंने दौरे में पहले दो वनडे में हिस्सा लिया था और 26 रन बनाए थे, उन्हें भी टी20 टीम में शामिल किया गया है। वह इस साल मार्च और अप्रैल में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों में खेलने वाली टीम का हिस्सा नहीं थीं। दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के अंतरिम मुख्य कोच डिलन डु प्रीज ने ट्रायन का टीम में वापस स्वागत किया और आगामी सीरीज को आगामी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बताया, जो अक्टूबर में बांग्लादेश में आयोजित किया जाएगा।

5 जुलाई को पहला मैच

टी20 सीरीज के लिए चुनी गई 15 खिलाड़ियों की टीम बांग्लादेश में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयारी करेंगी और मैनेजमेंट को अंतिम तैयारी शुरू करने से पहले एक या दो विकल्पों पर विचार करने का कुछ समय मिलेगा। आपको बता दें कि मेंस टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में भारत से हार गई थी। इस टी20 सीरीज़ की शुरुआत 5 जुलाई को चेन्नई में होगी। अगले दो मैच 7 और 9 जुलाई को चेन्नई में ही खेले जाएंगे।

टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी की महिला टीम

लॉरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, टैजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डेरक्सेन, मीके डी रिडर, सिनालो जाफ्ता, मारिजान कप्प, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, एलिज-मारी मार्क्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायोन।

Also Read
View All

अगली खबर