Champions Trophy 2025 Stats: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में मोहम्मद शमी टॉप पर हैं। वहीं, आज भारत बनाम पाकिस्तान मैच में शुभमन गिल के पास सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ने का मौका है।
Champions Trophy 2025 Stats: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही सभी टीमें एक-एक मैच खेल चुकी हैं। ग्रुप-ए में जहां न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर है तो भारत दूसरे पायदान पर है। वहीं, ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका की टीम नंबर-1 पर काबिज है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर है। इसी तरह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची देखें तो टॉप पर मोहम्मद शमी तो दूसरे पायदान पर दूसरे स्थान पर हर्षित राणा है। जबकि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बेन डकेट हैं। आज भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में शुभमन गिल के पास नंबर वन बनने का मौका है। गिल को टॉप पहुंचने के लिए सिर्फ 65 रन की दरकार है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में बेन डकेट ने 165 रन की शानदार विस्फोटक पारी खेली थी और वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनके बाद दूसरे नंबर पर 120 रन के साथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोश इंग्लिश हैं। तीसरे पर 118 रन के साथ टॉम लैथम तो चौथे पर विल यंग (107) और पांचवें पर रियान रिकेलटन (103) हैं। वहीं, शुभमन गिल 101 रन के साथ इस सूची में छठे नंबर पर हैं।
1. बेन डकेट - 165
2. जोश इंगलिस - 120
3. टॉम लैथम - 118
4. विल यंग - 107
5. रयान रिकेल्टन - 103
6. शुभमन गिल - 101
7. तौहीद ह्रदय - 100
8. रहमत शाह - 90
9. एलेक्स कैरी - 69
10. खुशदिल शाह - 69
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अब तक भारत का दबदबा है। इस लिस्ट में मोहम्मद शमी 5 विकेट के साथ टॉप पर हैं तो दूसरे पायदान पर भारत के युवा तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हर्षित राणा तीन विकेट के साथ हैं। इस मामले में तीसरे स्थान पर कगिसो रबाडा और चौथे नंबर पर विलियम ओरूर्के हैं।
1. मोहम्मद शमी - 5
2. हर्षित राणा - 3
3. कगिसो रबाडा - 3
4. विलियम ओरोर्के - 3
5. बेन ड्वार्शिस - 3
6. मिशेल सेंटनर - 3
7. मैट हेनरी - 2
8. रिशाद हुसैन - 2
9. वियान मुल्डर - 2
10. अक्षर पटेल - 2