31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs PAK की महाभिड़ंत से पहले पाकिस्तानी के पूर्व क्रिकेटर अकमल ने बाबर आजम पर लगाए गंभीर आरोप

India vs Pakistan: भारत बनाम पाकिस्‍तान मुकाबले से पहले पूर्व पाकिस्‍तानी खिलाड़ी उमर अकमल ने आरोप लगाया कि बाबर आजम करीब पांच साल तक सभी फॉर्मेट में कप्तान रहे, लेकिन उन्होंने अपनी पसंद और नापसंद के चलते कभी भी बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत बनाने का प्रयास नहीं किया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Feb 23, 2025

ICC Rankings

Babar Azam

India vs Pakistan: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले ही जहां शाहिद अफरीदी और राशिद लतीफ जैसे कुछ पूर्व पाकिस्‍तानी खिलाडि़यों ने पाकिस्‍तान की हार तय मान ली है। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर उमर अकमल ने इस हाईवोल्‍टेज मुकाबले से पहले बाबर आजम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका ये बयान ऐसे समय में आया है, जब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान व्यक्तिगत रिकॉर्ड और आंकड़ों के लिए खेलने के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले से पहले एक बार फिर सभी की निगाहें उन पर टिकी हैं। अब देखना होगा कि वह इस बड़े मुकाबले में शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं।

बाबर आजम पर बेंच स्ट्रेंथ बनाने की कोशिश नहीं करने का आरोप

दरअसल, पाकिस्तानी टीवी चैनल से बात करते हुए उमर अकमल ने दावा किया है कि बाबर आजम ने बतौर कप्तान अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान कभी भी पाकिस्तान की बेंच स्ट्रेंथ बढ़ाने का प्रयास नहीं किया। अकमल ने कहा कि केवल अच्छे बैकअप खिलाड़ियों वाली टीमें ही खेल के सभी फॉर्मेट में लगातार जीत हासिल कर सकती हैं।

मेरी एक न सुनी- उमर अकमल

उमर अकमल ने पाकिस्‍तान टीम के मौजूदा हाल को देखते हुए आरोप लगाया कि बाबर आजम करीब पांच साल तक सभी फॉर्मेट में पाकिस्‍तान टीम के कप्तान रहे और इस दौरान उन्होंने अपनी पसंद और नापसंद के चलते कभी भी बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत बनाने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी, अगर सुनी होती तो ये हाल न होता। अकमल ने ये भी आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्व कप्तान से टीम की भलाई के लिए फिनिशर बनने का उचित मौका देने के लिए कहा था, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी।

यह भी पढ़ें : IND vs PAK ब्लॉकबस्टर मुकाबले से पहले वसीम अकरम ने विराट कोहली पर कसा तंज

धीमी गति से खेलने को लेकर बाबर आजम की हो रही आलोचना

बता दें कि बाबर आजम को पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 90 गेंदों पर धीमी गति से 64 रनों की पारी खेलने के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। बाबर अब सैम अयूब की अनुपस्थिति में टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। अगर पाकिस्‍तान को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना है तो भारत से मैच जीतना जरूरी है।