New Zealand Test Team Announce: जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम घोषित कर दी है। मैट फिशर पहली बार टेस्ट टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं तो केन विलियमसन समेत 4 दिग्गज टीम में शामिल नहीं हैं।
New Zealand Test Team Announce: न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 30 जुलाई से 11 अगस्त तक खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो गई है। एक खिलाड़ी को पहली बार न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया है। वहीं, पूर्व कप्तान केन विलियमसन के साथ चार दिग्गज इस टीम में शामिल नहीं है। न्यूजीलैंड बनाम जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र का हिस्सा नहीं है। शायद इसी वजह से टीम मैनेजमेंट ने सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया है।
मैट फिशर पहली बार न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में शामिल हुए हैं। जबकि केन विलियमसन, माइकल ब्रेसवेल, काइल जैमीसन और बेन सियर्स चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। जबकि पिछले साल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत का हिस्सा रहे एजाज पटेल वापसी करने में सफल रहे हैं। उनके अलावा हेनरी निकोल्स भी दिसंबर 2023 के बाद टीम में लौटे हैं।
केन विलियमसन ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत सीरीज से बाहर रहने का फैसला किया है। वहीं, ब्रेसवेल द हंड्रेड के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। बेन सीयर्स साइड इंजरी के चलते जिम्बाब्वे के खिलाफ रेड बॉल और व्हाइट बॉल दोनों सीरीज से बाहर रहेंगे। उन्हें रिकवरी के लिए दो से चार सप्ताह का समय लगेगा। काइल जैमीसन अपने पहले बच्चे के जन्म की प्रतीक्षा के चलते बाहर हैं। इस सीरीज का पहला टेस्ट 30 जुलाई से तो दूसरा टेस्ट 7 अगस्त से खेला जाएगा।
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, टॉम ब्लंडेल, जैकब डफी, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, मैट फिशर, हेनरी निकोल्स, विल ओराउरके, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, विल यंग और एजाज पटेल।