क्रिकेट

IPL 2025 Update: BCCI की मीटिंग खत्म, राजीव शुक्ला ने आईपीएल दोबारा शुरू करने को लेकर दिया बड़ा अपडेट

IPL 2025 Update: 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मैच को पहली पारी के बीच में ही रद्द कर दिया गया।

2 min read
May 11, 2025

Rajiv Shukla on IPL 2025 Restart: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार को हुई मीटिंग के बाद बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 को फिर से शुरू करने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई के अधिकारी स्थिति को देखते हुए काम कर रहे हैं और उन्होंने आश्वासन दिया कि टूर्नामेंट जल्द ही फिर से शुरू किया जाएगा।

टूर्नामेंट जल्द ही फिर से शुरू किया जाएगा

शुक्ला ने रविवार को मीटिंग खत्म होने के बाद कहा, "अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। बीसीसीआई के अधिकारी स्थिति को देखते हुए काम कर रहे हैं। टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था, और कल सीजफायर के बाद टूर्नामेंट जल्द ही फिर से शुरू किया जाएगा।" शुक्रवार दोपहर को, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण चल रहे आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच गुरुवार को पहली पारी के बीच में ही रद्द कर दिया गया। दर्शकों को रद्द किए जाने की सूचना दी गई और स्टेडियम खाली करने को कहा गया, जबकि दोनों टीमों को वापस उनके होटल ले जाया गया। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मौजूदा आईपीएल 2025 के शेष मैचों को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए निलंबित करने का फैसला किया है। टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम और वेन्यू के बारे में आगे की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी।"

Updated on:
11 May 2025 07:08 pm
Published on:
11 May 2025 07:00 pm
Also Read
View All
हार्दिक पंड्या गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा का हाथ थामे मुंबई के इवेंट में आए नजर, वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई ‘आग’

Kapil Dev Birthday Special: ना मिली परफेक्ट ट्रेनिंग, ना कोई सुविधा, फिर भी इतिहास रच भारतीयों के दिल में बस गए कपिल देव

Kapil Dev Birthday: 9031 रन, 687 विकेट और वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, BCCI से भी लिया था पंगा, 67 के हुए कपिल देव

‘आइसलैंड वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह ले सकता है!’ भारत-बांग्लादेश वर्ल्ड कप विवाद में आइसलैंड क्रिकेट ने कर डाला ऐसा ट्वीट

फिर आया वैभव सूर्यवंशी का तूफान, 300 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट और सात छक्के जड़ते हुए मात्र इतनी गेंद पर ठोक दिया अर्धशतक

अगली खबर