क्रिकेट

मुझे लगता है… WTC फाइनल के लिए IPL छोड़ने वाले विदेशी खिलाड़ियों पर जोश हेजलवुड का बड़ा बयान

Josh Hazlewood ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पंजाब किंग्स पर जीत दिलाने के बाद कहा, "मुझे लगता है कि मैदान पर इससे बेहतर कोई जगह नहीं है, जाहिर है कि आपको अधिक गेंदबाजी करनी होगी, टेस्ट की तैयारी के लिए समय-समय पर अधिक घंटों तक अभ्यास करना होगा, लेकिन उस तीव्रता को प्राप्त करने के लिए IPL से बेहतर कोई जगह नहीं है।

2 min read
May 30, 2025
Josh Hazlewood (Photo Credit: IANS)

Josh Hazlewood: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के चलते एक सप्ताह के लिए IPL 2025 स्थगित हो गया था। इस दौरान कई विदेशी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ स्वदेश लौट गए थे। इसमें वे विदेशी खिलाड़ी भी थे, जिन्हें अगले महीने 11 जून से 15 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल लंदन के लार्ड्स में खेलना है। वहीं, इन विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जोश हेजलवुड भी है, जिसने कंधे के चोट से उबरने के बाद IPL के मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से वापसी की और अपनी गेंदबाजी से मुकाबले में धूम मचा दी। यह तब है जब वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं।

उन्होंने IPL 2025 प्लेऑफ के क्वालीफायर-1 में पंजाब किंंग्स के खिलाफ 3.1 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को चौथी बार IPL फाइनल में पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। IPL 2025 क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद जोश हेजलवुड ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "मुझे गेंदबाजी करनी है, आप जानते हैं कि मैं दुनिया में कहीं भी रहूं, मुझे उस खेल (WTC 2025 फाइनल) के लिए तैयार होने के लिए गेंदबाजी करनी है।"

उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पंजाब किंग्स पर जीत दिलाने के बाद कहा, "मुझे लगता है कि मैदान पर इससे बेहतर कोई जगह नहीं है, जाहिर है कि आपको अधिक गेंदबाजी करनी होगी, टेस्ट की तैयारी के लिए समय-समय पर अधिक घंटों तक अभ्यास करना होगा, लेकिन उस तीव्रता को प्राप्त करने के लिए IPL से बेहतर कोई जगह नहीं है। मैं टेस्ट क्रिकेट में इस मैच से ज्यादा अलग गेंदबाजी नहीं करता।"

जोश हेजलवुड ने IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से 11 मैच में 8.30 की इकॉनमी और 15.80 की औसत से कुल 21 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/33 हैं, जिसे उन्होंने बेंगलुरु में 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हांसिल किया था।

Also Read
View All

अगली खबर