
virat kohli Celebration (Photo Credit- IANS)
Virat Kohli Said Pani Pilata Hai to Musheer Khan: गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ आठ विकेट से जीत हासिल कर 8 साल बाद फाइनल में जगह बना ली। आरसीबी को जीत के लिए 102 रन की जरूरत थी और फिल साल्ट की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत बेंगलुरु ने 10 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर 106 रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले के बाद बेंगलुरु की जीत हर जगह चर्चा हुई लेकिन जल्द ही सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल होने लगी, जिसे देख फैंस अपने हीरो हरकत पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। विराट कोहली ने मुशीर खान के लिए मैदान पर सरेआम कुछ ऐसा इशारा किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
अंडर 19 वनडे वर्ल्डकप 2024 में भारत की ओर से 2 शानदार शतक लगाने वाले मुशीर खान इस समय पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं और गुरुवार को 60 रन पर 6 विकेट गिर जाने के बाद वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी के लिए आए। जब वह बल्लेबाजी करने आए तब विराट कोहली फर्स्ट स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। कोहली ने उनके आने पर अपना साथी खिलाड़ी की ओर इशारा किया। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि वह मुशीर खान के लिए बोल रहे हैं कि "यह पानी पिलाता है।" इस हरकत की वजह से विराट कोहली की काफी आलोचन हो रही है।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की पूरी टीम 14.1 ओवर में 101 रन पर आउट हो गई। इसके बाद 102 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी आरसीबी के लिए सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 27 गेंद पर तीन छक्के और छह चौके की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। उनके साथ कप्तान रजत पाटीदार आठ गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने छक्का लगाकर मैच टीम की झोली में डाल दिया। विराट कोहली 12 गेंद पर 12 और मयंक अग्रवाल 13 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए। आरसीबी ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर मैच जीता।
बल्लेबाजी की तरह पंजाब की गेंदबाजी भी पूरी तरह फ्लॉप रही। कोई भी गेंदबाज आरसीबी के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में असफल रहा। काइल जैमिसन और मुशीर खान को एक-एक विकेट मिला। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स की मजबूत बल्लेबाजी आरसीबी की घातक गेंदबाजी के सामने बिखर गई। पंजाब किंग्स 14.1 ओवर में सिर्फ 101 रन पर सिमट गई थी। आरसीबी चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। टीम 2009, 2011 और 2016 का फाइनल खेली थी। तीनों मौकों पर टीम को हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल में पहुंचने के बाद आरसीबी के पास पिछले 17 साल से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म करने का मौका है।
Published on:
30 May 2025 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
