
गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस ड्रीम 11 प्रिडिक्शन (फोटो क्रेडिट-IANS)
GT vs MI Dream 11 Prediction: आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला आज मुल्लांपुर में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटन्स (GT) एलिमिनेटर में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ेगी। इस मुकाबले में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी जबकि जीतने वाली टीम 1 जून को क्वालिफायर 1 की हारने वाली टीम से भिड़ेगी। गुजरात टाइटन्स 14 मैचों में नौ जीत के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर रही तो मुंबई इंडिंयस चौथे स्थान पर रही। दोनों टीमों को अपने अपने आखिरी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी।
हालांकि एक फैक्ट ये भी है कि आज तक एलिमिनेटर खेलने वाली टीम फाइनल में नहीं पहुंची है। 2011 से प्लेऑफ मुकाबले खेले जा रहे हैं, जहां फाइनल को मिलाकर 4 मैच होते हैं। सबसे पहले टॉ की दो टीमें क्वालीफायर 1 में खेलती हैं और जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाती है। फिर एलिमिनेटर खेला जाता है, जहां तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें आपस में भिड़ती हैं। एलिमिनेटर में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है और जीतने वाली टीम क्वालीफायर वन की हारने वाली टीम से खेलती है। एलिमिनेटर की विजेता और क्वालीफायर 1 की हारने वाली टीम में से जो भी मैच जीतता है वो फाइनल में जाता है।
विकेटकीपर- जॉनी बेयरस्ट्रो
बल्लेबाज- रोहित शर्मा, साई सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और शेरफन रदरफोर्ड
ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या और मिचेल सेंटनर
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा
शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शेरफन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, आर तेवतिया, राशिद खान, जिराल्ड कोएत्ज़ी, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।
रोहित शर्मा, जेएम बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, चरिथ असलांका, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और डीएल चाहर।
Published on:
30 May 2025 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
