South Africa vs England Toss Update: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 11वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा और सलामी बल्लेबाज टॉनी जॉर्जी प्लेइंग 11 से बाहर हो गए हैं।
SA vs ENG Update: कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। टेम्बा बवुमा खुद इस मैच से बाहर हो गए हैं और साथ में सलामी बल्लेबाज टॉनी डी जॉर्जी को भी बाहर होना पड़ा है। साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्करम संभाल रहे हैं। दूसरी ओर इंग्लैंड की व्हाईट बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर आखिरी बार कमान संभालते हुए नजर आएंगे। उन्होंने टीम के खराब प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को कप्तानी पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था।
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के नजीते से ग्रुप B का समीकरण साफ हो जाएगा। इस मैच के परिणाम के बाद पता चलेगा कि कौन सी टॉप पर रहेगी और किस विरोधी टीम से भिड़ेगी। इस मुकाबले में अगर साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड की टीम 208 रन या संभवत: लक्ष्य का पीछा करते हुए 233 गेंद पहले यानी 11.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लेती है तो अफगानिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो साउथ अफ्रीका हारने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
टॉस जीतने के बाद बटलर ने कहा कि मार्क वुड की जगह साकिब महमूद को शामिल किया गया है, जिनका दाहिना घुटना चोटिल हो गया है। "यह एक अच्छा विकेट लग रहा है। मुझे लगा कि यह सही समय है, इंतजार करने और यह निर्णय लेने की कोई जरूरत नहीं है। आगे बढ़ने का समय आ गया है।" उन्होंने कहा, "थोड़ा दुख भी है, अपने देश की कप्तानी करना सम्मान की बात है, यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में आप सपने देखते हैं। आखिरी बार ऐसा करना सम्मान की बात है और मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहूंगा।"
दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम ने कहा, "एक मजबूत इंग्लिश टीम के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने को लेकर खुशी हो रही है। बहुत निराश नहीं हूं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे (बावुमा और डी जॉर्जी) नहीं खेल रहे हैं लेकिन उम्मीद है कि वे वापसी करेंगे। हमारा पिछला मैच (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) बारिश की वजह से रद्द हो गया था, हमने कुछ ट्रेनिंग सेशन किए थे, हम इस मैच के लिए तैयार हैं।"
फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद।
ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकल्टन, रासी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।