
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खेमे से बुरी खबर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर मैथ्यू शॉर्ट का चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के सेमीफाइनल मुकाबले में खेलना संदिग्ध है। शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान ओपनर को जांघ में चोट लग गई थी। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया, जिसके परिणामस्वरूप दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला और स्टीव स्मिथ एंड कंपनी ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि शॉर्ट सेमीफाइनल मुकाबले के लिए समय पर ठीक होने के लिए संघर्ष करेंगे। स्मिथ ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने आज रात देखा कि वह बहुत अच्छी तरह से नहीं चल रहे थे। मैचों के बीच का समय शायद इतना कम होगा कि वह जल्दी ठीक हो जाए। “हमारे पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस काम को पूरा कर सकते हैं। नॉकआउट मैच में खेलने पर संदेह के चलते जेक फ्रेजर-मैकगर्क के शीर्ष क्रम में उनकी जगह लेने की संभावना है। विस्फोटक बल्लेबाज ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में बेंच पर ही बैठे हुए हैं।
शॉर्ट आउट होने से पहले 15 गेंदों पर केवल 20 रन ही बना पाए। लाहौर के पुनर्निर्मित गद्दाफी स्टेडियम में खराब जल निकासी सुविधाओं के कारण मैच अंततः रद्द हो गया। मैच रद्द होने के परिणामस्वरूप अब चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस से अफगानिस्तान लगभग बाहर हो गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने चार अंक के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम ज़म्पा। रिजर्व: कूपर कोनोली।
Published on:
01 Mar 2025 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
