
India vs New Zealand Head to Head in Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर अपने अभियान का धमाकेदार आगाज किया। इसके बाद दूसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर 8 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार का बदला चुकता करते हुए सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया। आज भारत का सामना टूर्नामेंट के आखिरी ग्रुप स्टेज के मैच में न्यूजीलैंड से होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस अहम मुकाबले को जीतकर 25 साल पुरानी हार का हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगा। इस अहम मैच से पहले आपको बताते हैं कि अब तक कौन किस पर भारी पड़ा है?
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत सिर्फ एक बार हुई है। ये मुकाबला अब से 25 साल पहले यानी सन 2000 में केन्या की राजधानी नैरोबी में खेला गया था। उस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी को आईसीसी नॉकआउट के नाम से जाना जाता था। उस मैच में सौरव गांगुली के 117 रनों और सचिन तेंदुलकर की 69 रनों की पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 265 रन का टारगेट रखा था। कीवी टीम ने क्रिस क्रेन्स के शतक के दम पर लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते छह विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की थी।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के आईसीसी इवेंट्स में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक कुल 11 बार दोनों का आमना-सामना हुआ है। इनमें से 6 मैचों में कीवी टीम ने जीत दर्ज की है तो वहीं भारत ने पांच मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस मामले में भारत के पास हिसाब बराबर करने का मौका है।
भारत और न्यूजीलैंड वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो अभी तक दोनों के बीच कुल 118 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 60 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं कीवी टीम ने 50 मुकाबले जीते हैं। जबकि 8 मैच बेनतीजा रहे हैं। इस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।
विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, डेरिल मिशेल, नाथन स्मिथ, मार्क चैपमैन और जैकब डफी।
Updated on:
02 Mar 2025 08:28 am
Published on:
01 Mar 2025 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
