
IND vs NZ Team India Playing 11: भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने आखिरी ग्रुप स्टेज के मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों को हराकर पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा। सेमीफाइनल को देखते हुए तीन खिलाडि़यों को आराम दिया जा सकता है, जिसके चलते टीम के बैटिंग लाइन-अप में कुछ बदलाव होंगे।
भारतीय कप्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में आराम दिया जा सकता है। रोहित को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। हालांकि रोहित अब ठीक हैं, लेकिन वह सतर्कता बरतते हुए नॉकआउट से पहले कोई जोखिम नहीं उठाना चाहेंगे। अगर हिटमैन को आराम दिया जाता है, तो केएल राहुल शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
रोहित की अनुपस्थिति में शुभमन गिल टीम की अगुआई करेंगे और इसके साथ ही ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को अभी तक मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका नहीं मिला है। पंत के शामिल होने से भारत को बाएं हाथ के बल्लेबाज का विकल्प भी मिलेगा।
बता दें कि 14 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी। हालांकि, भारतीय खेमे ने स्पष्ट किया है कि शमी फिलहाल फिट हैं। हालांकि, यह देखते हुए कि वह सेमीफाइनल में अहम भूमिका निभाएंगे। ऐसे में उन्हें बेंच पर बिठाया जा सकता है। उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी में बल्लेबाजी के साथ स्पिन विभाग भारत की ताकत रहा है। अक्षर और कुलदीप के प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाए रखने की उम्मीद है। टीम मैनेजमेंट रवींद्र जडेजा को आराम देने पर विचार कर सकता है। उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। वरुण चक्रवर्ती को मैदान में उतारने का विकल्प भी है, लेकिन ऐसे में एक बल्लेबाज कम हो जाएगा।
केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
Published on:
01 Mar 2025 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
