Most Run in T20 World Cup 2024: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक मामला गेंदबाजी का हो या बल्लेबाजी का, दूसरे दर्जे वाली टीमों के खिलाड़ियों का ही दबदबा रहा है।
Most wickets and Most Sixes in T20 World Cup 2024:आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले अपने अंतिम पड़ाव पर है। 17 जून को पहले दौर का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद 18 जून को वर्ल्ड कप में कोई मैच नहीं खेल जाएगा लेकिन 19 से सुपर 8 के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका मैदान पर उतरेगी और उसके सामने कौन सी टीम होग, वो अब तक कन्फर्म नहीं हुई है लेकिन अमेरिका के साथ साउथ अफ्रीका का मुकाबला होने की उम्मीद है। भारतीय टीम 20 जून को अफगानिस्तान और 24 जून को ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। इस दौरान न्यूजीलैंड, श्रीलंका जैसी टीमों का पत्ता कट चुका है और पाकिस्तान के साथ इंग्लैंड की टीम भी बाहर होने के कगार पर है।
इस दौरान यूएसए, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन या सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के सूची देखें तो इन्हीं देशों के खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे है। यही नहीं सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में भी दुनिया के दिग्गजों को अमेरिका के अरोन जोन्स ने पछाड़ दिया है। दो अर्धशतक लगाने वाले भी अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट
रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान)- 167
एरोन जोन्स (अमेरिका)- 141
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)- 115
इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)- 114
एंड्रीज गॉस (अमेरिका)- 102
फजलहक फारुकी (अफगानिस्तान)- 12 विकेट
एनरिक नोर्किया (साउथ अफ्रीका)- 8 विकेट
एडम जंपा (ऑस्ट्रेलिया)- 8 विकेट
अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज)- 8 विकेट
अकील होसेन (वेस्टइंडीज)- 7 विकेट
एरोन जोन्स (अमेरिका)- 13
रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान)- 10
मार्कस स्टोयनिस (ऑस्ट्रेलिया)- 8
शेरफन रदरफोर्ड (वेस्टइंडीज)- 7
डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका)- 6
नवीन उल हक (अफगानिस्तान)- 2.30 की इकॉनमी रेट
दिपेंद्र सिंह ऐरी (नेपाल)- 3.00 की इकॉनमी रेट
एनरिक नोर्किया (साउथ अफ्रीका)- 3.58 की इकॉनमी रेट
फजलहक फारुकी (अफगानिस्तान)- 3.71 की इकॉनमी रेट
अकील होसेन (वेस्टइंडीज)- 3.73 की इकॉनमी रेट