क्रिकेट

Virat Kohli Test Record: विराट के बिना टेस्ट क्रिकेट में नहीं दिखेगी ये चीज, टूटे दिल की इमोजी के साथ RCB ने लिखा

Virat Kohli टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के चौथे सबसे सफल कप्तान हैं। उनसे ज्यादा मैच ग्रीम स्मिथ (53 जीत), रिकी पोंटिंग (48 जीत), और स्टीव वॉ (41 जीत) ने जीते हैं। कोहली को टेस्ट क्रिकेट का आधुनिक ब्रांड एंबेसडर भी माना जाता रहा है।

2 min read
May 12, 2025

Virat Kohli Test Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। कोहली ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट के जरिए क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कह दिया। विराट कोहली का यह फैसला कई मायनों में चौंकाने वाला रहा। दरअसल, पिछले सप्ताह ही रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। रोहित की फॉर्म जहां चिंता का विषय थी, वहीं विराट कोहली इस समय अपनी बेहतरीन फॉर्म के दौर से गुजर रहे हैं।

IPL 2025 में गरज रहा कोहली का बल्ला

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए उन्होंने 63.13 की जबरदस्त औसत के साथ 11 पारियों में 505 रन बनाए हैं। दूसरी ओर, भारतीय टीम को अगले ही महीने इंग्लैंड का पांच टेस्ट मैचों का लंबा दौरा भी करना है। इसके अलावा, कोहली इस प्रारूप में अपने 10,000 रन पूरा करने की दहलीज पर भी खड़े थे। उनके नाम 9,230 टेस्ट रन हैं। टेस्ट क्रिकेट विराट कोहली का सबसे पसंदीदा फॉर्मेट रहा, जिसमें उन्होंने 68 मैचों में कप्तानी भी की। कप्तान कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री का यह दौर भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेहतरीन दौर में एक के तौर पर गिना जाता है।

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 टेस्ट मैचों में 40 मैच जीते। इसमें ओवरसीज में मिली बड़ी जीत भी शामिल है। कोहली की कप्तानी में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही धरती पर मात दी। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर पर हराने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी। कोहली टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के चौथे सबसे सफल कप्तान हैं। उनसे ज्यादा मैच ग्रीम स्मिथ (53 जीत), रिकी पोंटिंग (48 जीत), और स्टीव वॉ (41 जीत) ने जीते हैं। कोहली को टेस्ट क्रिकेट का आधुनिक ब्रांड एंबेसडर भी माना जाता रहा है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 'एक्स' पोस्ट पर लिखा, "आपका धन्यवाद विराट कोहली। टेस्ट क्रिकेट में एक युग का समापन हुआ, लेकिन आपकी विरासत हमेशा बनी रहेगी। टीम इंडिया के लिए दिया उनका योगदान हमेशा सराहा जाएगा।" अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भी 'एक्स' पोस्ट पर लिखा, "भारत के टेस्ट क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में एक ने सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कह दिया। कोहली की आईपीएल टीम आरसीबी ने भी पोस्ट में लिखा, हम उस चहलकदमी को याद रखेंगे, उन शॉट्स को भी जो कोहली ने मारे, उन्होंने जिस तरह के जोश-जुनून के साथ खेला और उन जश्नों को भी मिस करेंगे जो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में मनाए।" आरसीबी ने टूटे दिल की इमोजी के साथ कहा- हम इन सब चीजों को मिस करेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर