21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल नहीं, इस खिलाड़ी को होना चाहिए भारत का कप्तान, माइकल वॉन ने बताया नाम

Team India New Captain: भारत में जहां विराट कोहली के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास का मुद्दा गरमाया हुआ है। जबकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन मानना है कि इंग्लैंड दौरे के लिए विराट कोहली को भारतीय टीम का कप्तान बनाना सबसे सही विकल्‍प होगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 12, 2025

Team India

Team India New Captain: भारतीय टीम का 20 जून से इंग्लैंड दौरा शुरू हो रहा है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा इस महीने ही की जाएगी। हालांकि इस महत्‍वपूर्ण सीरीज से पहले ही रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं तो स्‍टार बल्लेबाज विराट कोहली के संन्यास का मामला सुर्खियों में है। वहीं, बोर्ड को नए कप्तान की तलाश है। कई रिपोर्ट में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि इंग्‍लैंड दौरे पर विराट कोहली को कप्तानी सौंपनी चाहिए।

शुभमन गिल को उपकप्‍तानी

माइकल वॉन ने एक्स अकाउंट पर अपनी पोस्‍ट में लिखा कि अगर मैं भारत होता तो मैं इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली को कप्तानी सौंपता। शुभमन गिल इस दौरे के लिए उपकप्तान हो सकते हैं।

इंग्‍लैंड दौरे पर अनुभव की जरूरत

विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा से हर कोई हैरान है। रिपार्ट के अनुसार, बोर्ड कोहली को इ‍सलिए इंग्‍लैंड दौरे पर कप्तानी सौंपना चाहता है, ताकि शुभमन गिल को खुद को निखारने के लिए कुछ और वक्‍त मिल सके। हालांकि अब तक कोहली की ओर से इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है बीसीसीआई उन्‍हें इंग्लैंड दौरे के लिए मना लेगा, क्‍योंकि रोहित के संन्‍यास के बाद इस सीरीज में उनके अनुभव की जरुरत होगी।

यह भी पढ़ें : दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर, अब IPL 2025 खेलने नहीं आएगा ये ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार खिलाड़ी!

गिल पहली पसंद

बता दें कि एक रिपोर्ट में बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से कहा गया था कि सेलेक्‍टर्स ने इंग्‍लैंड दौरे के लिए विराट कोहली को कप्‍तानी सौंपने पर विचार किया था, ताकि युवा शुभमन गिल को कप्तान की भूमिका में ढलने के लिए कुछ और वक्‍त मिल सके। जसप्रीत बुमराह की फिटनेस समस्याओं के चलते गिल सेलेक्‍टर्स की पहली पसंद लग रहे हैं।