
Team India New Captain: भारतीय टीम का 20 जून से इंग्लैंड दौरा शुरू हो रहा है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा इस महीने ही की जाएगी। हालांकि इस महत्वपूर्ण सीरीज से पहले ही रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं तो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के संन्यास का मामला सुर्खियों में है। वहीं, बोर्ड को नए कप्तान की तलाश है। कई रिपोर्ट में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली को कप्तानी सौंपनी चाहिए।
माइकल वॉन ने एक्स अकाउंट पर अपनी पोस्ट में लिखा कि अगर मैं भारत होता तो मैं इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली को कप्तानी सौंपता। शुभमन गिल इस दौरे के लिए उपकप्तान हो सकते हैं।
विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा से हर कोई हैरान है। रिपार्ट के अनुसार, बोर्ड कोहली को इसलिए इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी सौंपना चाहता है, ताकि शुभमन गिल को खुद को निखारने के लिए कुछ और वक्त मिल सके। हालांकि अब तक कोहली की ओर से इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है बीसीसीआई उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए मना लेगा, क्योंकि रोहित के संन्यास के बाद इस सीरीज में उनके अनुभव की जरुरत होगी।
बता दें कि एक रिपोर्ट में बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से कहा गया था कि सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड दौरे के लिए विराट कोहली को कप्तानी सौंपने पर विचार किया था, ताकि युवा शुभमन गिल को कप्तान की भूमिका में ढलने के लिए कुछ और वक्त मिल सके। जसप्रीत बुमराह की फिटनेस समस्याओं के चलते गिल सेलेक्टर्स की पहली पसंद लग रहे हैं।
Published on:
12 May 2025 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
