क्रिकेट

WI vs SA 2nd Test Day 2: गयाना में गेंदबाजों ने मचाया गदर, दो दिन में गिर गए 25 विकेट, साउथ अफ्रीका की स्थिति मजबूत

West Indies vs South Africa 2nd Test: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भी गेंदबाजों का कहर जारी रहा।

2 min read

WI vs SA 2nd Test: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट गंवाकर 223 रन बना लिए थे। पिछले दो दिनों में गयाना की पिच पर गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। पिछले दो दिनों में गयाना कि पिच पर 25 विकेट गिर गए हैं। पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 160 रन पर ढेर हो गई तो अफ्रीकी गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 114 रन पर ही ढेर कर दिया। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट गंवा दिए हैं हालांकि 223 रन बना लिए हैं और कुच बढ़त 239 रन की हासिल कर ली है।

वेस्टइंडीज के लिए जेडल सील्स ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए और अब तक मैच में 6 विकेट हासिल कर चुके हैं। पहली पारी में गदर मचाने वाले शमार जोसेफ को दूसरी पारी में कोई सफलता नहीं मिली, जिन्होंने पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए थे। साउथ अफ्रीका की पहली पारी में खाता खोले बगैर आउट होने वाले एडेन मार्करम ने अर्धशतक जमाया तो काइल वेरेन 50 रन बनाकर नाबाद हैं। काइल वेरेन का साथ वियान मुल्डर दे रहे हैं, जो 34 रन बनाकर बिना आउट हुए पवेलियन लौटे।

जैसन होल्डर ने जड़ा शानदार अर्धशतक

इससे पहले वेस्टइंडीज की पहरी पारी सिर्फ 144 रन पर ढेर हो गई। जैसन होल्डर 54 रन बनाकर नाबाद रहे। गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी शमार जोसेफ ने कमाल किया और 25 रन की पारी खेली। इस दौरान टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। नांद्रे बर्गर ने 3, वियान मुल्डर ने 4 और केशव महाराज ने 2 विकेट हासिल किए। कगिसो रबाडा को भी एक सफलता मिली।

Published on:
17 Aug 2024 03:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर