क्रिकेट

Yashasvi Jaiswal ने इस लालच में तोड़ा मुंबई से नाता, खुद कर दिया इस बड़े ऑफर का खुलासा

Yashasvi Jaiswal on Leaving Mumbai Team: भारतीय युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल मुंबई की जगह अब गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। आखिर उन्‍होंने ऐसा क्‍यों किया, इसका खुलासा उन्‍होंने खुद किया है।

2 min read
Apr 03, 2025
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal on Leaving Mumbai Team: भारत के सलामी बल्‍लेबाज यशस्वी जायसवाल अब मुंबई के लिए नहीं, बल्कि गोवा की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। जायसवाल ने अब खुद उस मुंबई टीम से अपना वर्षों पुराना नाता तोड़ लिया है, जिसने उसे सबकुछ दिया। 23 वर्षीय यशस्वी ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को अपने ट्रांसफर के लिए पत्र लिखा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। जायसवाल 2025-26 सीजन गोवा के लिए खेलते नजर आएंगे। उनके ऐसा करने पर फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल ये था कि आखिर उन्‍होंने ऐसा क्‍यों किया? यशस्‍वी ने अब अपनी चुप्‍पी तोड़ते हुए इसका जवाब भी दे दिया है।

'गोवा ने लीडरशिप रोल ऑफर किया'

यशस्वी ने कहा कि ये मेरे लिए बहुत कठिन निर्णय था, क्‍योंकि मैं जो भी हूं, वह मुंबई की वजह से ही हूं। इस शहर ने ही मुझे क्रिकेटर बनाया। इसके लिए मैं जीवनभर एमसीए का आभारी रहूंगा। उन्‍होंने आगे जो खुलासा किया वह चौंकाने वाला है। उन्‍होंने कहा कि गोवा ने मुझे नया मौका दिया है। मुझे गोवा ने लीडरशिप रोल ऑफर किया है। इसका मतलब है कि यशस्‍वी गोवा टीम की कप्‍तानी संभालने वाले हैं।

मेरा सबसे पहला लक्ष्य...

यशस्‍वी जायसवाल ने इसके साथ ही कहा कि मेरा सबसे पहला लक्ष्य भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मुझे जब भी राष्ट्रीय ड्यूटी से ब्रेक मिलेगा, तब गोवा के लिए खेलूंगा। इसके साथ ही प्रयास करूंगा कि टीम को घरेलू टूर्नामेंट में आगे लेकर जाऊं।

GCA ने किया यशस्‍वी का स्‍वागत

यशस्‍वी का गोवा क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के सचिव शांबा देसाई ने स्‍वागत किया है। उन्‍होंने कहा कि यशस्‍वी जायसवाल का हम टीम में स्वागत करते हैं। वह आगामी सीजन से हमारे लिए खेलेंगे। ये भी संभव है कि वह गोवा टीम की कमान संभालें। बता दें कि घरेलू क्रिकेट में अपना आखिरी मैच यशस्वी ने मुंबई के लिए जम्मू-कश्मीर के खिलाफ इसी साल 23-25 जनवरी के बीच खेला था।

Published on:
03 Apr 2025 11:11 am
Also Read
View All

अगली खबर