क्राइम

Crime News: दो दिन से लापता नाबालिग का मिला शव, इस हाल में देख लोगों के उड़े होश… हत्या की आशंका

Crime News: रायपुर में 16 साल की नाबालिग लड़की की लाश मिली है। वह 2 दिन पहले घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

2 min read
Nov 23, 2025
नाबालिग का मिला शव (प्रतिकात्मक तस्वीर)

CG Crime News: राजेंद्रनगर इलाके के एक खाली प्लॉट में नाबालिग लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नाबालिग दो दिन पहले अपने घर से निकली थी। इसके बाद उसका शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, अमलीडीह पुलिस लाइन के पास एक खाली प्लॉट में लड़की का शव मिला। इसकी सूचना पर राजेंद्रनगर पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर शव के पास एक मोबाइल मिला। मोबाइल मृतका का था। मोबाइल में दर्ज नंबरों के जरिए उसकी पहचान हुई। इसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई। नाबालिग गुरुवार को अपने घर से निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं आई। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे उसकी लाश मिली। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई।

ये भी पढ़ें

Murder Case: तंबाकू नहीं देने पर दोस्त को बेरहमी से मार डाला, पहले सीने पर लात मारी, फिर… जानकर उड़ जाएंगे होश

गले में चोट के निशान

प्रारंभिक जांच में मृतका के गले में हल्के चोट के निशान मिले हैं। इसके अलावा शरीर में कहीं ओर चोट के निशान अभी नहीं मिले हैं। पुलिस को उसकी हत्या की आशंका है। पुलिस के मुताबिक हत्या शुक्रवार-शनिवार दरम्यानी रात को होने को अनुमान है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस ने हत्या मानकर जांच शुरू कर दी है।

दूसरे स्थान पर हत्या

पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या किसी दूसरे स्थान पर की गई है। इसके बाद मृतका के शव को छुपाने की नीयत से खाली प्लॉट में लाकर फेंका गया है। शव को लाने में दो से तीन आरोपियों के शामिल होने का शक है। घटनास्थल जाने वाली रोड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

कॉल करने वालों से पुलिस कर रही पूछताछ

मृत नाबालिग शादी-पार्टियों में कैटरिंग का काम करती थी। इसी सिलसिले में कई बार घर से एक-दो दिन तक बाहर रहती थी। गुरुवार को भी मृतका को किसी ने कॉल किया था। लड़की के मोबाइल की पुलिस जांच कर रही है। इसमें आखिरी बार कॉल करने वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

मृतका दो दिन पहले घर से निकली थी। जिस ढंग से लाश सुनसान स्थान पर मिली है, प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। पुलिस हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी। - राजेश देवांगन, सीएसपी, पुरानीबस्ती, रायपुर

ये भी पढ़ें

Father murder: घर लौट रहे पिता को बेटे ने रास्ते में रोका, फिर डंडे से सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर की हत्या, सामने आई ये वजह

Published on:
23 Nov 2025 11:23 am
Also Read
View All

अगली खबर