सड़क हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।
Dantewada Road Accident: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग 63 में एजुकेशन सिटी जावंगा के पास हुए सड़क हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार रात लगभग 10 बजे विपरीत दिशा जगदलपुर की ओर से आ रही कार से बाइक सवार तीन युवक की टक्कर हो गई।
हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए पुलिस टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद बाइक में सवार तीनों युवक बाइक के साथ बहुत दूर जाकर गिरे, साथ-साथ कार के भी परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि तीनों युवक घर से तैयार होकर शादी में शामिल होने निकले थे, तभी हादसा हो गया।