CG News: दंतेवाड़ा जिले के बासनवाही में रायपुर से विशाखापटनम सिक्स लेन कारीडोर का निर्माण तेजी से चल रहा है। सिक्स लेन में बासनवाही के घने जंगलों के बीच से गुजरने वाली सड़क पर यात्रा के दौरान लोगों को एक लंबी टनल सुरंग के अंदर से सफर करने का मौका भी मिलेगा।
CG News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बासनवाही में रायपुर से विशाखापटनम सिक्स लेन कारीडोर का निर्माण तेजी से चल रहा है। सिक्स लेन में बासनवाही के घने जंगलों के बीच से गुजरने वाली सड़क पर यात्रा के दौरान लोगों को एक लंबी टनल सुरंग के अंदर से सफर करने का मौका भी मिलेगा। टनल का काम शुरू हो चुका है जो काफी तेजी से चल रहा है।
रायपुर से विशाखापटनम एक्सप्रेसवे के निर्माण से तीन राज्यों छत्तीसगढ़, ओड़िसा और आंध्रप्रदेश में विकास को बढ़ावा मिलेगा एवं आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा।
CG News: एक्सप्रेसवे के तैयार हो जाने के बाद शुरुआती और अंतिम बिंदुओं के बीच यात्रा की दूरी में काफी कमी आएगी। वर्तमान में दोनों शहरों के बीच की दूरी तय करने में 13 घण्टे लगते है। एक्सप्रेसवे चालू हो जाने के बाद गंतब्य तक पहुंचने में सिर्फ 7 घण्टे लगेंगे। बंदरों को पार करने के लिए हाईवे पर कैनोपी का निर्माण किया जाएगा। जानवरों के लिए अंडरपास बनाये जाएंगे जिससे हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही से उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।
CG News: जानवर आराम से अंडरपास के जरिए एक छोर से दूसरे छोर तक आ जा सकेंगे जो साउंड प्रुप होगा। एक्सप्रेसवे के दोनों ओर 463 किलोमीटर लंबी छह फीट ऊंची प्रिकास्ट दीवार बनाई जाएगी। छत्तीसगढ़, उड़ीसा के साथ आंध्रप्रदेश को भी जोड़ेगा। छत्तीसगढ़ में 124 किलोमीटर, उड़ीसा में 240 किलोमीटर एवं आंध्रप्रदेश में 100 किलोमीटर सड़क बन रही है।
एक्सप्रेसवे रायपुर छत्तीसगढ़ के पास अभनपुर से शुरू हुई है तथा विशाखापटनम आंध्रप्रदेश पास सब्बारम पर समाप्त होगी। तीन राज्यों के बीच परिवहन का सुविधाजनक साधन उपलब्ध होगा। बिना किसी बाधा के दूरी आसानी से तय की जा सकेगी। एक्सप्रेसवे आम यात्रियों के साथ-साथ व्यवसायिक वाहनों के लिए भी फायदेमंद होगा।
राज्यों के कनेक्टिविटी में सुधार होगा। अविकसित क्षेत्रों के साथ कई क्षेत्रों के आर्थिक, सामाजिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। सिक्स लेन दुधावा बासनवाही से गुजर रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी है।