Crime News: दंतेवाड़ा में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के केस में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। वहीं पीड़िता को बच्चे के जन्म के बाद छोड़ा गया।
Crime News: महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता दिखाते हुए गीदम पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन और एसडीओपी बारसूर उन्नति ठाकुर के पर्यवेक्षण में की गई।
मिली जानकारी के अनुसार 27 नवम्बर को पीड़िता ने गीदम थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर लगातार शारीरिक शोषण किया, जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई और उसने एक बालक को जन्म दिया।
लेकिन आरोपी ने उस बालक को अपना नहीं मानते हुए पीड़िता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। गीदम पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लखमु अतरा (40 वर्ष), निवासी बोमड़ा पारा जावंगा, गीदम को 28 नवम्बर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Crime News: आरोपी ने बच्चे को अपनाने से इंकार कर दिया। युवक और युवती की दोस्ती हुई। उसके बाद दोनों में प्यार हुआ और दोनों साथ रहने लगे। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। पीड़िता ने अपने शिकायत में यह बात लिखवाई है कि आरोपी ने उसके साथ लगातार एक साल तक दुष्कर्म किया।
इसके बाद वह गर्भवती हुई और बच्चे को जन्म दिया। उस दौरान भी युवक शादी के लिए टाल मटोल करता रहा। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया। उसने बच्चे को अपनाने से इनकार किया और उसे छोड़ दिया।