दौसा

Dausa Crime: चावल के कट्टों के बीच में मिला 1 करोड़ का ‘नशा’, पुलिस और एजीटीएफ के भी उड़े होश

Illegal liquor: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दौसा पुलिस ने चावल के कट्टों में छिपाकर लाई जा रही करीब एक करोड़ रुपए मूल्य की अवैध शराब पकड़ी। संयुक्त कार्रवाई में ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया।

2 min read
Jan 10, 2026
चावल के कट्टों के बीच छुपाई थी शराब। फोटो- पत्रिका

भांडारेज (दौसा)। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भांडारेज मोड़ इंटरचेंज के पास दौसा पुलिस और एजीटीएफ जयपुर की संयुक्त कार्रवाई में चावल के कट्टों में छिपाकर ले जाई जा रही करीब एक करोड़ रुपए मूल्य की पंजाब निर्मित अवैध शराब से भरा एक ट्रक जब्त किया गया। मौके से ट्रक चालक दिनेश जाट निवासी सिधियों की ढाणी, सांजटा, थाना सदर, जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया।

सदर थाना पुलिस के अनुसार, गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा की ओर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अवैध शराब से भरा ट्रक आ रहा है। सूचना मिलने पर भांडारेज मोड़ के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध ट्रक को रुकवाया गया। पुलिस को देखकर चालक घबरा गया, जिससे संदेह और गहरा गया।

ये भी पढ़ें

Lecturer Transfer List: राजस्थान में शिक्षा विभाग ने जारी की ट्रांसफर लिस्ट, व्याख्याताओं के हुए तबादले

अंग्रेजी शराब के कार्टन मिले

जांच में सामने आया कि ट्रक में ऊपर चावल के कट्टे भरे थे, जबकि उनके बीच बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब के कार्टन छिपाकर रखे गए थे। रात में पर्याप्त रोशनी न होने के कारण ट्रक को थाना सदर परिसर में लाकर तलाशी ली गई। तलाशी में कई बोतलें बरामद हुईं। सभी बोतलों पर ‘फॉर सेल इन पंजाब’ अंग्रेजी में अंकित था।

1070 पेटी शराब जब्त

पुलिस ने बताया कि कुल 1070 पेटी शराब और 415 चावल के कट्टे (प्रत्येक 20 किलो) जब्त किए गए। शराब के नमूने नियमानुसार लिए गए और सभी कार्टनों को सील कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि शराब हरियाणा के सिरसा क्षेत्र से गुजरात ले जाई जा रही थी। उसके पास शराब परिवहन का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं था। अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त ट्रक भी जब्त किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य संदिग्धों की पहचान एवं गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

यह वीडियो भी देखें

कार्रवाई में यह टीम रही शामिल

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौसा हेमन्त कलाल (IPS) के निर्देशन और वृत्ताधिकारी दौसा धर्मेन्द्र कुमार शर्मा (RPS) के सुपरविजन में थाना बांदीकुई और डीएसटी टीम ने यह कार्रवाई की। इसमें थाना बांदीकुई के अधिकारी जहीर अब्बास, पगड़ी राम, प्रदीप कुमार (हेड कांस्टेबल), करतार सिंह, लोकेश कुमार, राजेंद्र कुमार, घनश्याम कुमार, विशंभर दयाल, बलकेश, बलवीर, मुकेश कुमार और राकेश शामिल रहे।

राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी :
https://bit.ly/4bg81fl

ये भी पढ़ें

धौलपुर में वनरक्षक की मौत मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बजरी माफिया गिरफ्तार

Also Read
View All

अगली खबर