संवेदक द्वारा रातोंरात सड़क निर्माण कर दिया गया, लेकिन सुबह सड़क उखड़ जाने पर ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया।
बांदीकुई/आभानेरी। एमडीआर 48 से जयकिशन की ढाणी ढिगारिया कपूर तक संवेदक द्वारा रातोंरात सड़क निर्माण कर दिया गया, लेकिन सुबह सड़क उखड़ जाने पर उप प्रधान धर्मेंद्र मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण मापदंडों के अनुरूप नहीं किया गया। गुस्साए ग्रामीणों ने उप प्रधान के नेतृत्व में सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच करने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें
उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला ने इस सड़क का शिलान्यास 5 जनवरी 2023 को किया था, लेकिन इसके बाद दो साल तक निर्माण कार्य ठप पड़ा रहा। अचानक रात में कार्य शुरू किए जाने को समझ से परे बताया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क अगले ही दिन उखड़ गई, जिससे गुणवत्ता पर भरोसा करना मुश्किल हो गया।
विरोध प्रदर्शन में दिनेशचंद सैनी, गिर्राज सैनी, दिनेश शर्मा, रामभरोसी मीणा, पूर्व सरपंच रमेश चंद मीणा, मोहन गर्जर, भम्पी परेवा, पार्वती देवी, राजन्ती देवी, अनोखी, मनिषा और बबिता सहित कई ग्रामीण शामिल रहे। उन्होंने कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।