देवरिया

देवरिया का सनकी टीचर…गला पकड़ कर बेरहमी से मासूम को हवा में टांगे रहा, चीख से भी नहीं पसीजा दिल

देवरिया में एक शिक्षक की अमानवीय करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वीडियो में सनकी टीचर एक मासूम को गर्दन पकड़ कर हवा में टांगे दिख रहा है, मासूम बदहवास होकर खुद को नीचे उतरने की जद्दोजहद में लगा हुआ है।

less than 1 minute read
Aug 12, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, देवरिया में टीचर को रोंगटे खड़े कर देने वाली करतूत

देवरिया में एक स्कूल से हैरान करने वाली खबर है, यहां एक टीचर ने मासूम बच्चों के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाला कृत्य किया है। बेरहम टीचर ने छात्रों को केवल पीटा ही नहीं बल्कि गर्दन पकड़ कर उन्हें हवा में टांग भी दिया, बच्चे असहाय होकर चीख रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर होते ही बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने संज्ञान ले लिया और मामले की जांच का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें

UP News : बीच सड़क डांस करते युवक का वीडियो वायरल, अब तलाश रही पुलिस!

सोशल मीडिया पर वायरल है टीचर की करतूत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक एक छोटे बच्चे को गर्दन पकड़ कर टांग देता है और कुछ देर तक हवा में झुलाए रखने के बाद उसे नीचे उतार देता है। इसके बाद सनकी टीचर मासूम के पेट में भी मारता है।इसके बाद पीछे खड़े एक अन्य छात्र की भी पिटाई करता है। यह वीडियो खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट विद्यालय का बताया जा रहा है।

टीचर पर बढ़ रहा है लोगों का रोष, BSA बोलीं…होगी करवाई

वीडियो वायरल होते हो शिक्षक के प्रति लोगों का रोष भी बढ़ता जा रहा है, मासूम के साथ इस हरकत पर लोग टीचर पर कारवाई की मांग कर रहे हैं। यह हरकत टीचर द्वारा तब की गई है जब बच्चों के साथ किसी तरह की अमानवीय व्यवहार पर सख्त रोक है। BSA शालिनी श्रीवास्तव ने बताया है कि एक निजी विद्यालय में छात्रों की पिटाई का वीडियो वायरल होने की जानकारी हुई है। मामले की जांच कराने के लिए बीईओ को निर्देश दिए गए हैं। बुधवार तक बीईओ की तरफ से रिपोर्ट दी जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

सुसाइड नोट लिखकर महिला हुई लापता, पति की प्रेमिका पर लगाए ये आरोप, जाने क्या है मामला

Published on:
12 Aug 2025 10:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर