देवरिया

देवरिया में दर्दनाक हादसा, नहाते समय डूबने से दो मासूमों की मौत…परिजनों में मचा कोहराम

देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र के सतराव गांव में रविवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब गांव के दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई, घटना के बाद दोनों मासूम बच्चों के परिवार सहित पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

less than 1 minute read
Sep 22, 2025
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, देवरिया में दर्दनाक हादसा, दो मासूमों की डूबने से हुई मौत

रविवार को देवरिया के बरहज तहसील के सतराव गांव के हटवा टोला में एक पोखरे में नहाते समय दो मासूम बच्चों की डूबकर मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान भीम यादव और टिशू यादव के रूप में हुई है। रविवार को भीम और टिशू अपने दोस्तों के साथ खेलते खेलते गांव के पास स्थित पोखरे पर चार अन्य बच्चों के साथ नहाने चले गए। नहाते समय दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए। साथ नहा रहे बच्चों ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।स्थानीय लोगों ने तलाश शुरू की, काफी प्रयास के बाद दोपहर में दोनों बच्चों के शव बरामद हुए।

ये भी पढ़ें

उन्नाव में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के बाद बवाल, लाठीचार्ज…संवेदनशील जगहों पर भारी फोर्स तैनात

गहरे पानी में डूबे दो मासूम, परिजनों में मचा कोहराम

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बरहज के प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। भीम यादव मोहन यादव के पुत्र हैं और टिशू यादव राम सरीखा के पुत्र हैं। दोनों परिवारों में शोक की लहर है। एक साथ दो मासूमों की मौत से गांव मातम पसरा है। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने भी परिजनों को ढांढस बंधाया।

ये भी पढ़ें

UP के हमीरपुर में सनसनी: खिड़की से दिखा शव, कमरे के भीतर महिला की हत्या

Published on:
22 Sept 2025 12:01 am
Also Read
View All
STF पर दोनों हाथों से फायरिंग करने वाले शातिर के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार…देवरिया में बड़े कांड की जुगत में थे मऊ के बदमाश

संवेदनहीन होते खून के रिश्ते, भाइयों ने ही मृतक का अंतिम संस्कार करने से कर दिया इंकार…पुलिसकर्मियों ने निभाया वर्दी का फर्ज

यूपी में पूर्व भाजपा विधायक समेत 6 पर महिला से मारपीट, अश्लील हरकत का आरोप…मुकदमा दर्ज

यूपी में चल रहा था राष्ट्रीय सुरक्षा से गंभीर खिलवाड़, “सिमबॉक्स फ्रॉड” कर टेलीकॉम को लगा रहे थे करोड़ों का चूना

बारात में लग्जरी गाड़ियां तो बहुत देखे होंगे…पर देवरिया में निकली ऐसी बारात भी बन गई कौतूहल का केंद्र

अगली खबर