डूंगरपुर

Rajasthan: राखी से 3 दिन पहले उठी इकलौती बहन की अर्थी, रिश्तेदार ने ही 6 साल की मासूम से बलात्कार के बाद की थी हत्या

Only Sister Died 3 Day Before Rakshabandhan: रक्षाबंधन पर्व के तीन दिन शेष थे। राखी से पहले ही बहन की अर्थी उठने से गांव व घर में माहौल गमगीन हो गया।

3 min read
पुलिस की गिरफ्त में नकाबपोश आरोपी (फोटो: पत्रिका)

Rape And Murder Of 6 Year Girl: डूंगरपुर जिले के निठाउवा थाना क्षेत्र की छह साल की बच्ची के संदिग्धावस्था में शव मिलने के मामले का पुलिस ने 6 घंटे में खुलासा करने के साथ ही आरोपी दूर के रिश्तेदार चचेरे चाचा को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते मासूम के साथ बलात्कार के बाद निर्मम हत्या की थी। इधर, मामले में आक्रोशित लोगों ने आसपुर विधायक के नेतृत्व में प्रदर्शन कर आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की।

थानाधिकारी भरत पटेल ने बताया कि मामले में एक महिला ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि पति मुंबई में मजदूरी करता है। पीछे वह अपने दो बच्चों के साथ रहती है। रोज की तरह सोमवार को छह साल की बच्ची मां-बाड़ी गई थी। लेकिन दोपहर तक वापस घर नहीं आई। इस पर सांस ससुर के साथ बच्ची की तलाश की तो बच्ची का शव जंगल में एनिकट के पास मिला। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्जकर छानबीन के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें

शर्मनाक! राजस्थान में 6 साल की मासूम बच्ची से साथ हैवानियत, जंगल में मिला शव

बहला-फुसलाकर ले गया था जंगल में

पुलिस ने बताया कि मृतका के परिवार व आरोपी परिवार के बीच पुरानी रंजिश थी। इसके चलते आरोपी सोमवार को छह साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर जंगल में ले गया और उसके साथ बलात्कार करके हत्या कर दी।

इधर बच्ची का शव मिलने के बाद दूसरे दिन आसपुर विधायक उमेश मीणा बीएपी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई व फांसी देने की मांग को लेकर एक घंटा विरोध प्रदर्शन किया। विधायक ने कहा कि आरोपी को फांसी दे। वहीं पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकार नौकरी व आर्थिक सहायता दी जाए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी को सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया।

एक ही भाई, कलाई रह जाएगी सूनी

इधर परिजनों ने बताया कि मृतका का एक भाई है। वो प्रतिवर्ष अपने भाई को राखी बांधने के लिए काफी उत्साहित रहती है। इस बार भी रक्षाबंधन पर्व के तीन दिन शेष थे। राखी से पहले ही बहन की अर्थी उठने से गांव व घर में माहौल गमगीन हो गया।

महिलाओं में भारी आक्रोश

घटना स्थल पर कई महिलाओं ने विधायक मीणा व थाना अधिकारी के समक्ष रोष व्यक्त करते हुए कहा कि आरोपी को सरेआम फांसी होनी चाहिए। ताकि आगे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। पूर्व में भी क्षेत्र में ऐसी कई घटना होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में बदमाश दुष्कर्म जैसी घटनाएं करने से नहीं चूक रहे। ऐसे में आरोपी को फांसी ही दी जाए। विधायक ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। थाना अधिकारी ने महिलाओं को समझाइश के बाद शांत किया। इधर बीएपी के कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ो की मौजूदगी को देखते हुए थाना अधिकारी भरत पटेल, तहसीलदार नारायण लाल डामोर भी जाप्ते के साथ डटे रहे।

40 पुलिसकमियों की टीम ने किया खुलासा

मासूम की हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की इत्तला के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात हो गया। यहां अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर अनुसंधान को आगे बढ़ाया। इस दौरान चार थानों की टीमें बनाई गई। इसमें 40 पुलिसकर्मी-अधिकारी शामिल किए गए। पुलिस ने विभिन्न स्तरों पर पूछताछ के बाद कड़ी से कड़ी मिलाते हुए आरोपी तक पकड़ बनाई।

5 माह पहले हुआ था विवाद

पुलिस के अनुसार आरोपी व मृतका के पिता के बीच चार से पांच माह पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के चलते दोनों में बोलचाल बंद हो गई थी। इसी की रंजिश पाले हुए शराब के नशे में आरोपी सोमवार को बच्ची को बहला फुसलाकर ले गया और उससे बलात्कार के बाद हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें

मां से इस बात का बदला लेने के लिए ताऊ ने छह साल की भतीजी से गला दबाकर रेप किया,पत्थर से चेहरा कुचलकर मार दिया

Published on:
06 Aug 2025 02:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर