डूंगरपुर

डूंगरपुर से बांसवाड़ा रेल लाइन का काम अचानक रुका, ग्रामीणों ने दी चेतावनी, जानें क्यों?

Rajasthan News : बड़ी खबर। डूंगरपुर-रतलाम वाया बांसवाड़ा रेलवे प्रोजेक्ट का कार्य अचानक रोक दिया गया। ग्रामीणों ने दी चेतावनी। जानें क्या है मामला।

2 min read

Rajasthan News : बड़ी खबर। डूंगरपुर-रतलाम वाया बांसवाड़ा रेलवे प्रोजेक्ट का कार्य अचानक रोक दिया गया। डूंगरपुर के नेजपुर गांव के ग्रामीणों ने जमीन अधिग्रहण को लेकर मुआवजा नहीं मिलने पर रोष जताया। ग्रामीणों ने बुधवार को डूंगरपुर से बांसवाड़ा रेल लाइन के काम को रूकवा कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता हैं, तब तक काम शुरू नहीं करने देने की चेतावनी दी।

ग्रामीणों ने रूकवा दिया कार्य

जानकारी के अनुसार डूंगरपुर से बांसवाड़ा वाया रतलाम रेल लाइन को लेकर इन दिनों काम चल रहा है। रोज की तरह बुधवार को नेजपुर गांव के पास जेसीबी ओर डंपर के जरिए काम किया जा रहा था। इस दौरान ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों ने कहा कि आज तक उन्हें जमीन अधिग्रहण करने के बावजूद मुआवजा नहीं मिला है। बिना मुआवजा दिए काश्त की जमीन पर काम नहीं करने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने कार्य रूकवा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि नेजपुर के 26 किसानों के जमीन का मुआवजा अब तक शेष है। सरकार ओर प्रशासन जल्द मुआवजा दिलाए।

यह प्रोजेक्ट के बारे में जानें

राजस्थान का बांसवाड़ा जिला अब तक रेल सेवा से नहीं जुड़ सका है। सरकार ने डूंगरपुर से रतलाम वाया बांसवाड़ा रेल लाइन को लेकर इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। इसमें 191 किमी लंबी रेल लाइन में 143 किमी राजस्थान ओर 48 किमी एमपी का एरिया है। 2018 -19 में रेल लाइन का काम रूक गया था। लेकिन अगस्त 2024 में सरकार ने इस प्रोजेक्ट को फिर से शुरू किया और काम चलने लगा, लेकिन मुआवजे की मांग को लेकर लोग अब विरोध करने लगे है।

Published on:
24 Apr 2025 12:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर