डूंगरपुर

Dungarpur : अवैध शराब ब्रिकी पर महिलाओं का फूटा गुस्सा, मोहल्ले में किया प्रदर्शन

Dungarpur : डूंगरपुर शहर के सलाटवाड़ा चौक में एक महिला के अवैध शराब ब्रिकी के विरोध में महिलाओं ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को परिवाद सौंपा।

less than 1 minute read
डूंगरपुर. सलाटवाड़ा में अवैध शराब की बिक्री पर एकत्रित क्षेत्रवासी। फोटो पत्रिका

Dungarpur : डूंगरपुर शहर के सलाटवाड़ा चौक में एक महिला द्वारा अवैध शराब ब्रिकी के विरोध में महिलाओं ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को परिवाद सौंपा। इसमें बताया कि सलाटवाड़ा चौक में एक महिला किराए के मकान में रहती है। यह महिला धनमाता पहाड़ी के नीचे सामुदायिक भवन के पास बैठकर शराब बेचती हैं। इससे यहां शराबियों को जमावड़ा रहता है। इससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियां होती हैं।

ये भी पढ़ें

Inland Port Project : अरब सागर से जुड़ेगा राजस्थान, पर सर्वे रिपोर्ट ने चेताया, लूणी-जवाई नदी के अस्तित्व पर आएगा संकट

तीन पर मामला दर्ज

क्षेत्रवासियों के विरोध करने पर उक्त महिला गाली-गलौच व झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है। इसको लेकर महिला ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला भी दर्ज करवा दिया है।

कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

इसके विरोध में समाजसेवी नीता सोमपुरा के नेतृत्व में महिलाओं ने शनिवार को सलाटवाड़ा चौक में प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। वहीं, महिलाओं ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ किए गए झूठे रिपोर्ट की तथ्यात्मक जांच करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें

CM Kisan Samman Nidhi : किसान सम्मान निधि योजना को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, सरकार बढ़ाने जा रही किश्त की राशि, जानिए कितने आएंगे खाते में

Published on:
07 Dec 2025 02:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर