Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग-बॉस शुरू होते ही सुर्खियों में आ गया है। इस बार 17 कंटेस्टेंट लड़ाई-झगड़ा और फुल ड्रामे का हिस्सा बन चुके हैं।
Bigg Boss 19 Contestants Education: 24 अगस्त को हुए भव्य प्रीमियर के बाद, बिग बॉस 19 अपने सफर की शुरुआत कर चुका है। सुपरस्टार सलमान खान ने धमाकेदार तरीके से नए सीजन की शुरुआत की। अब आने वाले हफ्तों में सभी कंटेस्टेंट जबरदस्त ड्रामा, ट्विस्ट और भरपूर मनोरंजन देने के लिए तैयार हैं। प्रोमो और शुरुआती एपिसोड ने उत्सुकता बढ़ा दी है, और प्रशंसक अब यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि घरवाले शो के अप्रत्याशित स्वरूप के साथ कैसे तालमेल बिठाते हैं। शो में सभी अलग-अलग बैकग्राउंड से हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि बिग बॉस के घर में सब कितने पढ़े-लिखे हैं।
नतालिया की शिक्षा के बारे में बात करें तो उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय में एमए किया है, जबकि उन्होंने न्यूयॉर्क के ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग की डिग्री भी हासिल की है।
फरहाना ने श्रीनगर के सरकारी महिला कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने अनुपम खेर के एक्टर प्रिपेयर्स स्कूल में एक्टिंग सीखी और मुंबई चली गईं। वहां, उन्होंने शास्त्रीय 'नवरसा' यानी नौ भावनाओं पर फोकस थिएटर भी किया।
नेहल चुडासमा एक फिटनेस, ब्यूटी क्वीन और मॉडल हैं. साल 2018 में उन्होंने मिस दिवा यूनिवर्स का खिताब जीता था. नेहल चुडासमा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के सेंट रॉक स्कूल से की। इसके बाद मुंबई के ठाकुर कॉलेज से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की.
जीशान कादरी का जन्म 1983 में धनबाद के वासेपुर में हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा धनबाद में हुई। कादरी ने मेरठ से कला स्नातक (बीए) की पढ़ाई के लिए धनबाद छोड़ दिया । 2008 में मुंबई आने से पहले उन्होंने दिल्ली में एक कॉल सेंटर और एचसीएल कंप्यूटर्स में 18 महीने तक काम किया।
तान्या ने हायर स्टडी करने से पहले ग्वालियर के विद्या पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। तान्या ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चर में डिग्री प्राप्त की है। खास बात ये है कि उन्हें मिस एशिया टूरिज्म 2018 का ताज जीता था और उन्होंने लेबनान में मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
दिल्ली के रहने वाले अभिषेक बजाज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कभी एक्टर बनने के बारे में सोचा ही नहीं, वो तो क्राइम ब्रांच ऑफिसर बनने का सपना देखते थे. वह12th में 90% लेकर आए और बाद में बाद में इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई की।
अली ने अपनी स्कूली शिक्षा आइवी लीग अकादमी से पूरी की और सेंट मैरी कॉलेज, हैदराबाद से ग्रेजुएशन किया। रोडीज राइजिंग में भाग लेने से पहले , वह एक यूट्यूबर थे।
कुनिका सदानंद ने मुंबई यूनिवर्सिटी से लॉ (BLS/LLB और ह्यूमन राइट्स में LLM) किया है और नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ से फॉरेंसिक में पोस्टग्रेजुएट डिग्री भी प्राप्त की है।
नीलम गिरी ने अपनी स्कूली शिक्षा पटना के सेंट माइकल स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने पटना से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।
शहनाज गिल के भाई शहबाज ने अपनी स्कूली शिक्षा अमृतसर से पूरी की। इसके बाद उन्होंने खालसा कॉलेज अमृतसर से ही ग्रेजुएशन किया।
नगमा मिराजकर ने अपनी पढ़ाई मुंबई विश्वविद्यालय से पूरी की है और उनके पास एम.कॉम, एमबीए और पीजीडीबीएम जैसी डिग्रियां हैं। उन्होंने पहले एक बिजनेस डेवलपर के तौर पर काम किया है और बाद में वो सोशल मीडिया पर एक जानी-मानी कंटेंट क्रिएटर बन गईं।
प्रणित मोरे ने मुंबई के केजे सोमैया कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS) की डिग्री ली है और वेलिंगकर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च से मार्केटिंग में एमबीए किया है। बचपन में पायलट बनने की चाहत के बाद, उन्होंने एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग का कोर्स भी किया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया।
उन्होंने एलटीएम कॉलेज, मुंबई से अपना ग्रेजुएशन किया है।
पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने मुंबई के प्रसिद्ध Jamnabai Narsee School से पढ़ाई की है. इसके बाद N. M. कॉलेज, मुंबई से उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की। इसके बाद अमाल मलिक ने Trinity College of Music से पियानो और Western Classical, Jazz & Rock संगीत में सर्टिफिकेट लिया।
अशनूर कौर ने 5 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने मुंबई के रयान इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद जय हिंद कॉलेज से मास मीडिया में ग्रेजुएशन किया है।
टीवी के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना कानपुर से पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई से एमबीए किया। इसके बाद उन्होंने आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम भी किया है।
मृदुल तिवारी ने मेरठ यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। इसके बाद वो यूट्यूब पर फनी वीडियोज बनाने लगे।