Board Exam 2025: जिन छात्रों की किसी कारणवश परीक्षा छूट गई है, वे विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यह परीक्षा अप्रैल में आयोजित होगी और परिणाम मई में जारी किया जाएगा।
Board Exam 2025: बिहार में मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा जारी है, जो 25 फरवरी को समाप्त होगी। इंटरमीडिएट परीक्षा पहले ही 15 फरवरी को समाप्त हो चुकी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने दोनों परीक्षाओं के नतीजे मार्च और अप्रैल में जारी करने की घोषणा की है। परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार, इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी होगा, जबकि मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में घोषित किया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य इसी महीने शुरू होगा।
जिन छात्रों की किसी कारणवश परीक्षा छूट गई है, वे विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यह परीक्षा अप्रैल में आयोजित होगी और परिणाम मई में जारी किया जाएगा। साथ ही, कंपार्टमेंटल परीक्षा भी अप्रैल में आयोजित की जाएगी।
2024 में बिहार बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम 23 मार्च को जारी किया था, जिसमें 87.21% छात्र सफल रहे थे। वहीं, मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित हुआ था, जिसमें कुल 82.91% विद्यार्थी पास हुए थे। पिछले साल 10वीं की परीक्षा में लगभग 16 लाख छात्र शामिल हुए थे, जो 15 से 23 फरवरी के बीच दो शिफ्टों में आयोजित हुई थी।
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए 10वीं/12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब रोल नंबर, रोल कोड आदि दर्ज कर सबमिट कर दें।
उसके बाद रिजल्ट खुलकर सामने आ जाएगा।
डाउनलोड के ऑप्शन से रिजल्ट डाउनलोड करके रख सकते हैं।