BTSC: पैरामेडिकल के रिक्त पदों को लेकर कई बार मुद्दा उठाया गया है। नवंबर महीने में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधानसभा सत्र के दौरान पैरामेडिकल के अलग-अलग पदों पर शीघ्र बहाली का आश्वासन दिया था।
BTSC Vaccancy: बिहार तकनीकी सेवा चयन आयोग ने पैरामेडिकल से जुड़े विभिन्न पदों पर बहाली के लिए बड़ा कदम उठाया है। आयोग ने लैब तकनीशियन के 2969, शल्यकक्ष सहायक के 1683, ईसीजी तकनीशियन के 242 और एक्स-रे तकनीशियन के 1240 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अलावा विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी समेत करीब 10,000 पदों पर भी नियमित बहाली के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल निर्धारित की गई है।
यह खबर पढ़ें:-ये हैं देश के टॉप IIT, यहां होता है जमकर प्लेसमेंट
पैरामेडिकल के रिक्त पदों को लेकर कई बार मुद्दा उठाया गया है। नवंबर महीने में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधानसभा सत्र के दौरान पैरामेडिकल के अलग-अलग पदों पर शीघ्र बहाली का आश्वासन दिया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए तकनीकी सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन कई सप्ताह तक विज्ञापन जारी न होने के कारण प्रशिक्षित अभ्यर्थी नाराज थे। BTSC Recruitment 2025
अब विज्ञापन जारी होने पर पारा मेडिकल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष भारत भूषण, डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष अरविंद चौधरी और बैचलर पारा मेडिकल छात्र संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि सभी पदों पर बहाली लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। परीक्षा के लिए कुल 75 अंक निर्धारित हैं, जबकि कार्यानुभव के आधार पर प्रति वर्ष अधिकतम 25 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे।
इसके साथ ही संगठनों ने राज्य सरकार से स्टाफ नर्स के 780, ड्रेसर के 3326 और फार्मासिस्ट के 2473 पदों पर भी जल्द नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की है। यदि इन पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू नहीं हुई तो 10 मार्च को विधानसभा घेराव की चेतावनी भी दी गई थी। हालांकि, इससे पहले ही आयोग ने कई पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह खबर पढ़ें:-क्या आईआईटी का नाम खराब कर रहे “IIT Baba” अभय सिंह?